Lucknow News: लखनऊ के जोन-3 में गायब हुईं 2 सड़कें! नगर निगम के स्वच्छता अभियान की खुली पोल, हॉस्पिटल जाने वाली सड़क को बनाया डंपिंग ग्राउंड
Lucknow News लखनऊ में नगर निगम की ओर से शहर में स्वच्छता अभियान को जोर देते हुए अलग-अलग इलाकों में डंपिंग ग्राउंड का निर्माण कराकर शहर को साफ सुथरा रखने का दावा किया जाता है।;
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में नगर निगम की ओर से शहर में स्वच्छता अभियान को जोर देते हुए अलग-अलग इलाकों में डंपिंग ग्राउंड का निर्माण कराकर शहर को साफ सुथरा रखने का दावा किया जाता है। इसी खोखले दावे की हकीकत लखनऊ जोन 3 में देखने को मिली। जहां नगर निगम अफसरों की लापरवाही और साफ सफाई की जिम्मेदारी संभाल रहे कर्मचारी व ठेकेदारों ने क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों को ही गायब कर दिया। दरअसल, गायब हुईं दोनों सड़कों पर निगम के कर्मचारियों ने इतना कूड़ा जमा कर दिया कि अब वे सड़कें बड़े बड़े गड्ढों के साथ डंपिंग ग्राउंड में तब्दील हो गई हैं। लिहाजा, उन सड़कों पर वाहन तो क्या कोई पैदल चलने वाला राहगीर भी गुजर नहीं सकता है।
मड़ियांव पुल के नीचे की सड़क हुई गायब, आए दिन होते हैं हादसे
पहली गायब हुई सड़क लखनऊ के मड़ियांव थाना के सामने जोन 3 के अंतर्गत आने वाले मड़ियांव पुल के नीचे देखने को मिली। जहां नगर निगम के कर्मचारियों ने पूरी सड़क को ही डंपिंग ग्राउंड बना दिया। इस सड़क के ठीक बगल में डंपिंग ग्राउंड बना हुआ है। कूड़ा सड़क तक न आए इसके लिए दीवार भी खड़ी की गई है, बावजूद इसके नगर निगम के कर्मचारी हर रोज भारी मात्रा में कूड़ा कचरा लाकर सड़क पर ही जमा कर देते हैं। मौजूदा हालात ये है कि पूरी सड़क अब सूखे और गीले कचरे से पट चुकी है। राहगीरों के साथ साथ सवारी गाड़ियां और अन्य लोग उसी कचरे के बीच से होकर गुजरते हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जांच के लिए आने वाले नगर निगम के अफसरों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन वो सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं, रात के अंधेरे में कई बार यहां सवारी गाड़ियां जैसे ई रिक्शा या ऑटो के साथ साथ मोटरसाइकिल के पलटने के भी नजारे देखने को मिल जाते हैं।
गहरे गड्ढे में तब्दील हुई प्रियदर्शिनी कॉलोनी की सड़क, हॉस्पिटल जाने में होती हैं दिक्कतें
ऐसा ही दूसरा मामला जोन 3 के प्रियदर्शिनी कॉलोनी में ताड़ीखाना के पास देखने को मिला, जहां ढाई साल पहले बनी कॉलोनी की प्रमुख सड़क को नगर निगम के अफसरों की लापरवाही के चलते कर्मचारियों ने बड़े गड्ढे के साथ डंपिंग ग्राउंड में बदल दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क से कोई वाहन तो क्या पैदल राहगीर भी नहीं निकल सकता है। आसपास बने प्लॉट के मालिकों ने नगर निगम के अफसरों से कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गौर करने वाली बात ये है कि इस सड़क के एक छोर पर हॉस्पिटल है तो दूसरे छोर पर कूड़े की वजह से बना बड़ा गड्ढा, जिसके चलते अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात सड़क पर अंधेरा होने के चलते कई कार चालक कार सहित इस गड्ढे में गिर चुके हैं। इस गड्ढे की वजह से सड़क पर ई रिक्शा का जमावड़ा लगा रहता है।