Lucknow Crime: इटौंजा में तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को रौंदा, मौके पर मौत, ग्रामीणों ने जाम की सड़क
Lucknow Crime: हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इस बीच सभी ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर इटौंजा समेत आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
Lucknow Crime: राजधानी में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला इटौंजा थानाक्षेत्र से सामने आया है जहां गन्ना लदे तेज रफ्तार डम्पर ने अंश उर्फ़ नंदू (13) पुत्र मोहित को कुचल दिया। हादसे में ट्रक का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीँ, हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इस बीच सभी ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर इटौंजा समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
साइकिल बनवाने जा रहा था छात्र
जानकारी के अनुसार, मृतक अंश अपने परिवार के साथ इटौंजा के महोना स्थित वार्ड नंबर 10 में रहता था। वह परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ता था। मंगलवार को स्कूल में परिक्षा देकर वह वापस आ रहा था तभी उसकी साइकिल का टायर पंचर हो गया। दोपहर में जब हादसा हुआ तो वह टायर बनवाने ही जा रहा था। तभी तेज रफ्तार डम्पर ने उसे रौंद दिया। हादसे में डंपर का अगला पहिया छात्र के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। इस बीच चालक गाड़ी के साथ ही घटनास्थल से भागने का प्रयास करने लगा। सड़क संकरी होने के चलते वह भागने में सफल नहीं हो सका और लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
चौराहे पर एकत्र हुए सैकड़ों लोग
हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में परिजनों के साथ पहुंचे स्थानीय लोगों ने महोना चौराहे के पास जाम लगा दिया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है। हंगामे की सूचना पर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।