Lucknow News: हुसैनगंज के डायमंड टावर में चोरों ने शटर काटकर बुटीक में की चोरी

Lucknow News: हुसैनगंज थानाक्षेत्र के डायमंड टावर में सोमवार की सुबह चोरों ने बुटीक का शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गई।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-19 13:20 IST

हुसैनगंज के डायमंड टावर में चोरों ने शटर काटकर बुटीक में की चोरी (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: हुसैनगंज थानाक्षेत्र के डायमंड टावर में सोमवार की सुबह चोरों ने बुटीक का शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गई। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस को शटर कटा हुआ मिला है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी चोरी की पुष्टि हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। हालांकि अभी तक लिखित में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

गल्ले से पार किया कैश

पुलिस को दी गई सूचना में बताया गया कि भोर के करीब 4 बजे चोरों ने जीसीपी बुटीक का शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद अंदर गल्ले में रखी नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब बुटीक मालिक ने दुकान खोली तो उसे चोरी का अंदाजा हुआ। इसके बाद सूचना हुसैनगंज पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का भी गठन किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज में यह दिखा

चोरी की जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिली है उसमें कुल तीन लोग नजर आ रहे हैं। इसमें पहले तीनों ने मिलकर शटर को काटा। इसके बाद एक चोर अन्दर गया जबकि दो अन्य चोर बाहर खड़े थे। थोड़ी देर बाद अंदर से चोरी की गई नकदी और अन्य सामान लेकर एक चोर बाहर आया और इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पास में ही पुलिस तैनात रहती है इसके बावजूद बुटीक से चोरी हो जाना सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से तफ्तीश में जुटी हुई है। ैभ्व् हुसैनगंज ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। टीम अपने स्तर से जांच कर रही है यदि तहरीर मिलती है तो केस दर्ज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News