Lucknow: LPCPS में ’मीडिया लॉज़ एंड मीडिया लिटरेसी’ पर तीन दिवसीय सेमिनार संपन्न

Lucknow: सेमिनार के तीसरे दिन हाइकोर्ट के अधिवक्ता अमनदीप सिंह ने मीडिया से सम्बंधित कई कानूनों के विषय में बताया। उन्होंने कॉपीराइट, पेटेंट, मानहानि एवं अन्य कानूनों के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-13 17:04 IST

एलपीसीपीएस में ’मीडिया लॉज़ एंड मीडिया लिटरेसी’ पर तीन दिवसीय सेमिनार संपन्न (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी के गोमती नगर स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (Journalism and Mass Communication Department) की ओर से तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मीडिया लॉज़ एवं लिटरेसी के विभिन्न आयामों पर बात की गयी। सेमिनार के पहले दिन नेशनल पीजी कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर सचिन यादव ने डिजिटल मीडिया (Digital Media) और साइबर अपराध (Cyber ​​Crime) से जुड़े विभिन्न मुद्दों और उनसे सम्बंधित कानूनों के विषय पर बात की। सेमिनार के दूसरे दिन दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार राजीव बाजपाई ने खबरों को करने के विभिन्न स्कूप के विषय पर विद्यार्थियों से बात की और अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए।

अंतिम दिन कोर्ट की बारीकियों को छात्रों ने जाना

सेमिनार के तीसरे दिन हाइकोर्ट के अधिवक्ता अमनदीप सिंह ने मीडिया से सम्बंधित कई कानूनों के विषय में बताया। उन्होंने कॉपीराइट, पेटेंट, मानहानि एवं अन्य कानूनों के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी। तीसरे दिन के दूसरे सत्र में विभाग के एलुमनाई नवीन त्रिपाठी ने मीडिया लिटरेसी (Media Literacy) एवं फेक न्यूज़ (Fake News) पर बात की। सेमिनार के तीनों दिनों के सभी सत्रों में सभी वर्ष के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता दी। विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए सवालों ने सत्र को संवादात्मक बनाये रखा। विभाग के अध्यक्ष नीरज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर तीन दिवसीय सेमिनार का समापन किया। इस दौरान वक्ताओं को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

18 नवंबर को रंगरीति फिल्म फेस्टिवल

विभागाध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि आगामी 18 नवंबर को संस्थान की ओर से रंगरीति फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छात्र - छात्राओं की तरफ से निर्मित फिल्मों को दर्शाया जाएगा। बतौर मुख्य अथिति इस कार्यक्रम में फ़ोटो जर्नलिज्म, प्रिंट जर्नलिज्म समेत अन्य विधाओं के कई दिग्गज शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News