Lucknow News: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस और हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली गयी

Har Ghar Tiranga Abhiyan: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस और हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव समिति ने हर घर तिरंगा के तहत विवि परिवार के सदस्यों को तिरंगा बांटा।

Update: 2023-08-14 03:52 GMT
Har Ghar Tiranga Abhiyan March at BBAU, Lucknow (Photo: Newstrack)

Har Ghar Tiranga Abhiyan: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस और हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव समिति ने हर घर तिरंगा के तहत विवि परिवार के सदस्यों को तिरंगा बांटा।

रमाबाई आंबेडकर मैदान से शहीद पथ होतरे हुई निकली यात्रा

बीबीएयू और सेंचूरियन डिफेंस अकादमी के संयुक्त प्रयास से सुबह 1500 फ़ीट की तिरंगा रैली निकाली गयी, जिसमें अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर शामिल हुए।यह तिरंगा यात्रा रमाबाई मैदान से बीबीएयू के ईवीएस ग्राउंड तक निकाली गयी।सेंचूरियन ने सभागार में अपना एनुअल फंक्शन भी मनाया।मुख्य अतिथि के रूप में शहीद मनोज पाण्डेय के भाई मनमोहन पाण्डेय शामिल हुए।

वीर जवानों की कुर्बानियो को किया याद

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकली गयी। इस यात्रा में युवाओं के बीच में तिरंगे में लिपटे कई वीर जवानों की कुर्बानियों, त्याग, समर्पण भक्ति, प्रेम सम्मान तथा देश के प्रति अपने कर्तव्य एवं दायित्वों को याद दिलाया गया।तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस स्वयंसेवक शामिल हुए।देशभक्ति से ओतप्रोत गीत..., हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय का उद्घोष करते छात्र...जोश व उत्साह से भरा हुआ माहौल रहा।सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी के छात्रों व बीबीएयू के एनसीसी कैडेट्स ने 1500 फीट तिरंगा के साथ यात्रा निकाली।

विश्वविद्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम

सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने रमाबाई अंबेडकर मैदान के मुख्य गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा लेकर छात्र शहीद पथ के समानांतर होते हुए बीबीएयू के ईवीएस ग्राउंड पहुंचे। बीबीएयू के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शहीदों के परिजनों व पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।कैप्टन डॉ. राजश्री ने अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर देश के युवाओं के अंदर देश प्रेम और राष्ट्र के लिए समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया।सेंचुरियन डिफेंस अकादमी के संस्थापक शिशिर दीक्षित का कहना है कि हर बच्चा देश की आन-बान-शान बने, बस यही हमारा लक्ष्य है।यूट्यूबर आर.जे.कार्तिक ने जीवन के बारे विस्तृत संवाद किया। उन्होंने छात्रों को जीवन जीने के तरीकों को बताया।प्रो. शिल्पी वर्मा ने शपथ दिलाया।कुलसचिव डॉ. अश्वनी कुमार सिंह, प्रॉक्टर संजय कुमार, नवीन अरोड़ा,लेफ्टिनेंट मनोज डडवाल, प्रणव आनंद आदि मौजूद रहे।

विश्वविद्यालय के सभी लोगों को बाटा गया तिरंगा

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आजादी का अमृत महोत्सव समिति, एक भारत श्रेष्ठ भारत और एनसीसी ने आज एसएएस हॉल के पीछे मैदान में तिरंगा यात्रा, पंच प्राण प्रतिज्ञा और ध्वज वितरण का आयोजन किया। माननीय मंत्री, उत्तर प्रदेश, श्री जे पी एस राठौड़, छात्र, संकाय, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अश्वनी क्र. सिंह, अध्यक्ष, ईबीएसबी प्रो. नवीन अरोड़ा और अध्यक्ष, आजादी का अमृत महोत्सव, प्रो. शिल्पी वर्मा, एनसीसी समन्वयक डॉ. मनोज धडवाल और डॉ. राजश्री ने भाग लिया। रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर, अध्यक्ष, एकेएएम, अध्यक्ष, द्वारा झंडे भी वितरित किए गए। एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेटों को ईबीएसबी। तिरंगा यात्रा रमाबाई रैली मैदान से बीबीएयू एसएएस मैदान तक निकाली गई।

Tags:    

Similar News