Lucknow News: बिना हेलमेट पहने पंपों पर नहीं मिलेगा पेट्रोल, लागू की गई ये नई नीति

Lucknow News: यूपी में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर परिवहन विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी की है। परिवहन विभाग ने अब दोपहिया वाहनों से होने वाले हादसों और मौतों को कम करने के लिए सख्त नियम अपनाने के निर्देश जारी किए हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-12 21:22 IST

Lucknow Helmet News ( Photo- Social Media )

Lucknow News: यूपी में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर परिवहन विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी की है। परिवहन विभाग ने अब दोपहिया वाहनों से होने वाले हादसों और मौतों को कम करने के लिए सख्त नियम अपनाने के निर्देश जारी किए हैं। इस नियम के तहत अब हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं की नीति प्रस्तावित की गई है। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा कि यह पहल 2019 में नोएडा में पहले भी शुरू की गई थी। पर इसे छिटपुट रूप से ही लागू किया गया था। अब इसे सभी जिलों में सख्ती से लागू करना है।

पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट का उपयोग करके जागरुकता अभियान चलाना होगा। गौरतलब है कि परिवहन आयुक्त ने 8 जनवरी को एक पत्र जारी किया था। इसमें पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया गया था कि बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाए। या फिर उनके साथ बैठे युवक ने हेलमेट न लगाया हो। तब भी पेट्रोल न दें। इसको लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों और संभागीय आयुक्तों को यह पत्र भेजा गया था। कि इसे तत्काल लागू किया जाए।

प्रदेश में सड़क सुरक्षा उपायों की हुई समीक्षा

हाल के दिनों में परिवहन आयुक्त की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि प्रदेश में सड़क सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई। इस नीति का उद्देश्य लोगों की जान बचाना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी निर्देशों को भी बताया गया। जिसमें सीएम योगी ने कहा था कि राज्य में हर साल सड़क दुर्घटनाओं के कारण 25-26 हजार लोगों की जान जाती है। इसमें कहा कि हेलमेट न पहनने से काफी मौतें होती हैं।

Tags:    

Similar News