Lucknow Crime: नाबालिग लड़की को भगाने की फिराक में था आरोपी, मना करने पर की हत्या
Lucknow Crime: किशोरी ने जब मना किया तो आरोपी ने गमछे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को उसके पास हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा। एक मोबाइल फोन और 20 हजार 200 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।;
Lucknow Crime: गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के भटवारा गांव में सोमवार को हुई रूमी (17) की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। डीसीपी साउथ ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आरोपी मो. अजीज पुत्र मो. आलम जबरन किशोरी को भगा ले जाने का दबाव बना रहा था। वह किशोरी को मुंबई ले जाने की तैयारी में था। किशोरी ने जब मना किया तो आरोपी ने गमछे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को उसके पास हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा। एक मोबाइल फोन और 20 हजार 200 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
यह थी पूरी घटना
बीते सोमवार को गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के ग्राम भटवारा में नहर के किनारे किशोरी उम्र करीब 17 वर्ष के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। साथ ही फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किये गये। घटना के खुलासे और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने कुल 3 टीमों का गठन किया। इसमें सर्विलांस सेल को भी लगाया गया था। टीमों ने टेक्निकल एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त मो. अजीज पुत्र मो. आलम निवासी यशोदा मार्केट कटरा बक्कास थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष को हिरासत में लिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।
आरोपी और मृतका के पिता थे दोस्त
जांच में सामने आया कि मृतका के पिता व आरोपी मो. अजीज साथ में मिलकर जानवरों की खरीद-फरोख्त का काम करते थे। आरोपी मृतका के घर पर ही रहकर जानवरों की देखरेख करता था। इसी दौरान अभियुक्त की जान-पहचान मृतका से हो गयी थी। जांच में पता चला कि आरोपी मो. अजीज पहले से शादीशुदा था लेकिन अपने परिवार से सन्तुष्ट नहीं था और वह मृतका को भगाकर उसे मुंबई ले जाना चाहता था और शादी करना चाहता था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पिछले एक महीने से मृतका उससे ठीक से बात नहीं कर रही थी।
मृतका पर शक करता था आरोपी
आरोपी ने कहा कि मृतका किसी और से बात करने लगी है। इसके बाद दिनांक 17.11.2024 की रात्रि को अभियुक्त के द्वारा मृतका को भगा ले जाने के उद्देश्य से गांव के बाहर इन्हिरा नहर पटरी के पास बुलाया और उसने मृतका को मुम्बई ले जाने की बात कही। मृतका के द्वारा उसके साथ जाने व शादी करने से मना करने पर आरोपी ने गुस्से में आकर अपने गमछे से मृतका का गला कसकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।