LULU Mall Controversy: लुलु माल के पार्किंग में खड़ी सपा विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़, दर्ज कराया मुकदमा

LULU Mall Lucknow Controversy: लखनऊ का नवनिर्मित लुलु मॉल उद्घाटन के बाद से लगातार विवादों में है। ताजा विवाद सपा विधायक के गाड़ी में हुई तोड़फोड़ को लेकर है।;

Update:2022-07-18 11:50 IST

टूटा हुआ गाड़ी का सीसा और मौजूद पुलिस कर्मी (फोटों साभार न्यूज़ नेटवर्क)

Click the Play button to listen to article

LULU Mall Lucknow Controversy: लखनऊ का नवनिर्मित लुलु मॉल (LULU Mall) उद्घाटन के बाद से लगातार विवादों में है। ताजा विवाद सपा विधायक के गाड़ी में हुई तोड़फोड़ को लेकर है। दरअसल रविवार को कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा के विधायक इरफान सोलंकी लुलु मॉल घूमने आए थे। इस दौरान पार्किंग में खड़ी उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। विधायक की गाड़ी को कांच के बोतल से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया। 

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने बताया कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रविवार को पार्टी द्वारा लखनऊ में विधायकों के लिए डिनर रखा गया था। वो इसी में शामिल होने के लिए अपने समर्थकों के साथ लखनऊ आए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार को नमाज को लेकर हुए बवाल के बाद वह लुलु मॉल का जायजा लेने आए थे। 

विधायक ने आगे बताया कि गाड़ी को पार्किंग में खड़ी कर वह अंदर चले गए। जब वह मॉल से बाहर आए तो देखा तो गाड़ी में तोड़फोड़ हुई थी, गाड़ी में लगे कांच को तोड़ा गया था। इधर-उधर से जानकारी इकट्ठा करने के बाद पता चला कि कुछ लोग आए थे उन्होंने डिग्गी खोलने की कोशिश की थी। जब डिग्गी नहीं खुली तो उन्होंने बीयर की बोतल से गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। विधायक के भाई रियाज द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थाने में घटना को लेकर तहरीर दी गई है। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं। 

नमाज को लेकर हुआ भारी विवाद 

बीते दिनों लुलु मॉल से नमाज पढ़ने के दो वीडियो सामने आने के बाद माहौल गरमा गया था। हिंदू संगठन सड़कों पर उतर गए और मॉल में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ करने पर अड़ गए। इस मामले को लेकर लुलु मॉल के प्रबंधन पर भी सवाल उठने लगे थे। बवाल बढता देख प्रबंधन द्वारा सफाई जारी की गई कि मॉल में किसी भी व्यक्ति को धार्मिक गतिविधि संचालित करने की छूट नहीं है। साथ ही हिंदू संगठन के 80 प्रतिशत मुस्लिम कर्मचारी होने के आरोप का जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठान में 80 से फीसदी से अधिक कर्मचारी हिंदू हैं, शेष मुस्लिम, ईसाई व अन्य वर्गों के लोग हैं। बता दें कि 10 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में लुलु मॉल का उद्घाटन हुआ था। इस दौरान सरकार के कई सीनियर मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। उत्तर भारत में लुलु ग्रुप का यह पहला और देश में ग्रुप का यह सबसे बड़ा मॉल है, जहां एक साथ 50 हजार लोग शॉपिंग कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News