Fatehpur News: गंगा कटरी के दर्जनों गांवों में बाढ, सैकड़ों बीघे फसल डूबी

Fatehpur News: फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधानसभा के मलवां विकासखंड के अभय पुर ग्राम सभा के कई गांव के किसानों की फसलों में पानी भर गया है।;

Report :  Ramchandra Saini
Published By :  Shraddha
Update:2021-10-26 12:25 IST

गंगा कटरी के दर्जनों गांवों में बाढ

Fatehpur News :  जिले में पहाड़ों में बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी से किसानों की फसलें जलमग्न हो गयी हैं। तराई क्षेत्र की फसलों में पानी भरने के बाद गांवों के करीब गंगा कटरी व पांडु नदी (Pandu River) का पानी पहुंच गया है। पानी की रफ्तार अगर इसी तरह बढ़ती है तो तटवर्ती गांवों को बाढ़ से खतरा हो सकता है। फतेहपुर जनपद (Fatehpur District) के जहानाबाद (Jehanabad) विधानसभा के मलवां विकासखंड के अभय पुर ग्राम सभा (Abhay Pur Village) के कई गांव के किसानों की फसलों में पानी भर गया है। फसलें पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हैं।

बताते चलें कि गंगा नदी और पांडू नदी के मध्य कटरी के किसान सब्जी मसाले की व्यवसायिक खेती करते हैं। अधिकतर किसानों के पास निजी जमीन कम है। यह किसान आशापुर ,अभयपुर, गोपालपुरी, रानीपुर के साथ दूसरे जनपद के पूंजीपतियों द्वारा खरीदी गई गंगा कटरी की जमीन को ठेके पर लेकर खेती करते हैं। फसलें डूब जाने से लागत और भूमिधर को दी जाने वाली धनराशि को लेकर किसान परेशान हैं।


सब्जी व मसाले के भाव में बढ़ोतरी होगी

कटरी के अधिकतर हिस्से में सब्जी व मसाले की फसलें किसान तैयार करते हैं। कानपुर की रामादेवी मंडी, फतेहपुर की बिंदकी, औंग शिवराजपुर ,चौड़ागरा सहित स्थानीय मंडियों में कटरी क्षेत्र की सब्जी की आपूर्ति होती है। गंगा नदी व पांडु नदी के बाढ़ के पानी से सैकड़ों बीघे सब्जी व मसाले की फसल नष्ट होने से सब्जी मसाले के भाव में बढ़ोतरी होगी। जिसका असर उपभोक्ताओं की जेब में पड़ेगा।


बाढ़ से प्रभावित मलवां, भिटौरा व खजुहा व ब्लाक के गांव जाड़े का पुरवा, बेनीखेड़ा ,बेरीनारी, बिंदकीफार्म ,अवसेरी खेड़ा, सदनहा, काली कुंडी, बड़ाखेड़ा, नया खेड़ा ,मल्लूखेड़ा, दरियापुरबांगर, दरियापुर कटरी सहित कई गांव है, गंगा कटरी क्षेत्र में बाढ़ का पानी खेतों में भरने से अदरक, सौंफ, पुदीना, मिर्च, मूली, पालक, बैंगन, कुंदरू ,परवल, तोरई लौकी, कद्दू, कुर्ती, लोबिया, गाजर ,गोभी और फूल की खेती को नुकसान हुआ है।



गंगा में बढ़े जलस्तर को लेकर डीएम अपूर्वा दुबे ने तीनों तहसील के एसडीएम को गंगा कटरी क्षेत्र का भ्रमण कर स्थित का जायजा लेने के साथ निगरानी रखने का निर्देश दिया जिस पर तीनों तहसील के एसडीएम ने अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण किया। वहीं एसडीएम सदर अवधेश निगम ने गंगा भिटौरा घाट पर एतिहातन गोताखोर को तैनात किया है, वही डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है लेकिन अभी खतरे के निशान के नीचे है अधिकारियों को गंगा कटरी के गांवों का जायजा लेने को कहा और बाढ़ चौकियां को एलर्ट का निर्देश दिया गया है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News