बाढ़ ने मचाई तबाही: सड़क पर पानी आने से आधा दर्जन गांव का टूटा संपर्क, देखें Fatehpur का हाल

Fatehpur News: गंगा नदी में आयी बाढ़ ने कटरी क्षेत्र में तबाही मचा रखी है,जिससे कटरी क्षेत्र के 20 गांव प्रभावित हुए।

Report :  Ramchandra Saini
Published By :  Shraddha
Update:2021-10-28 16:04 IST

सड़क पर बाढ़ का पानी बहाने से आधा दर्जन गांव का टूटा संपर्क

Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर जिले (Fatehpur District) में गंगा नदी (Gange River) में आयी बाढ़ ने कटरी क्षेत्र (Katri area) में तबाही मचा रखी है,जिससे कटरी क्षेत्र के 20 गांव प्रभावित हुए वहीं सड़क के ऊपर पानी भरने से आधा दर्जन गांव से संपर्क टूट गया यहां तक कि अधिकारी भी प्रभावित क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहें। हालांकि डीएम अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) दो दिन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पहुंचने के साथ भोजन, पानी की व्यवस्था करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

फतेहपुर जिले के जहानाबाद विधानसभा (Jehanabad Assembly) के मलवां विकासखंड (Malwan Block) के गंगा कटरी के अभयपुर और आशापुर ग्राम सभा के गांवों में बाढ़ की विभीषिका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाढ़ के पानी से किसानों को काफी नुकसान हुआ करीब 40 बीघा खेतों में लगी फसल,सब्जी सब बर्बाद हो गई।

डीएम अपूर्वा दुबे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुची जहां तबाही से घिरे सदनहा,कालीकुंडी, टापू बने बिंदकी फार्म डीएम नहीं पहुंच सकी।क्याकि हाईवे से बाढ़ प्रभावित गांवों को जोड़ने वाली सड़क में बड़ाखेड़ा के आगे चार से 5 फुट पानी बह रहा था। बड़ाखेड़ा ,नया खेड़ा ,दरियापुर कटरी, मल्लू खेड़ा के ग्रामीणों से डीएम अपूर्वा दुबे ने समस्या सुनकर सभी को बाढ़ राहत कैम्प में जाने को कहा और अधिकारियों से बाढ़ राहत शिविर ,सतर्कता के बारे में फीडबैक लेकर बाढ़ राहत शिविर महुआ घाटी की साफ सफाई व्यवस्था को देखा।

फतेहपुर जिले में गंगा नदी में आयी बाढ़


 बाढ़ के कारण दो प्राथमिक विद्यालयों में भरा पानी

बाढ़ का पानी बिंदकी फार्म और सदनहा विद्यालयों में भर गया है। सड़क पर पानी भर जाने से इन गांवो की आवाजाही बंद हो गई है। सदनहा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविशंकर मिश्रा बिंदकी फार्म प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक स्वेता सिंह सड़क में भरे पानी के पास मौजूद थीं।जहां दोनों प्रधानाध्यापकों ने बताया मंगलवार से जलस्तर बढ़ रहा है बढ़ रहे जलस्तर को देख छात्रों की छुट्टी कर दी गई थी।जहां डीएम ने स्कूलों को पानी कम होने तक पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश दिया।

बाढ़ के पानी में घर डूबने के बाद एक जगह देखा कि दो बच्चे अपने पिता के साथ बाढ़ से तबाही के बाद जो सामान बचा है उसको निकलने का प्रयास इस उम्मीद से कर रहे शायाद कुछ तो तबाही में बच गया होगा।आपको बता दें कि लगातार गंगा नदी में जलस्तर बढ़ रहा है और खतरे के निशान तक बाढ़ का पानी पहुचने से गांवो में तबाही मचा रखी।

कटरी क्षेत्र के 20 गांव प्रभावित हुए 

डीएम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण दौरान नदारत रहा स्वास्थ महकमा

बाढ़ की समस्या से रुबरु होने पहुंची डीएम अपूर्वा दुबे ने स्वास्थ्य विभाग की गैर मौजूदगी पर नाराजगी जाहिर किया है।और सीएमओ को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में डेंगू बुखार से निपटने को लेकर दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया। हालाकि जिला अधिकारी के जाते ही टेंट से मातहत भी नदारत हो गए थे। सफाई कर्मी आराम फरमा रहे थे ।पूरी तरह से जिम्मेदार फर्ज अदायगी कर चले गए थे ।मौके पर जिन लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई थी वही मौजूद मिले।

क्या बोली जिलाधिकारी फतेहपुर

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया बाढ़ कि समस्या को देखते हुए विस्थापित करने के लिए विद्यालय और बाढ चौकी महुआ घाटी को राहत शिविर बनाया गया है।राहत कैम्प में भोजन पानी की पूरी व्यवस्था किया गया,बाढ़ का स्कूलों में भर जाने के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के विद्यायल पानी कम होने तक बन्द रखने का निर्देश दिया गया।कुछ गांव के रास्तों में बाढ़ का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा।उन गांवों में नव से अधिकारियों को पहुचने का निर्देश दिया गया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News