Maharajganj News: महराजगंज में दो एपीओ पर होगी कार्रवाई, प्रधान को नोटिस
Maharajganj News: समीक्षा बैठक में मनरेगा और पंचायतीराज के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने सभी बीडीओ को खेल मैदान, पार्क और स्टेडियम निर्माण कार्यों को समयसीमा के भीतर पूर्ण करने का आदेश दिया।
Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निचलौल और लक्ष्मीपुर के एपीओ की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई और पिपरा परसौनी के ग्राम प्रधान के विरुद्ध नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। आवास योजनाओं में प्रगति कम होने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए परियोजना निदेशक को अभिलेखों सहित अगली बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया।
मनरेगा कार्यों की समीक्षा की गई
समीक्षा बैठक में मनरेगा और पंचायतीराज के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने सभी बीडीओ को खेल मैदान, पार्क और स्टेडियम निर्माण कार्यों को समयसीमा के भीतर पूर्ण करने का आदेश दिया। उन्होंने मनरेगा के तहत सृजित कार्यदिवसों की समीक्षा करते हुए सबसे अधिक और कम कार्यदिवस वाले ब्लॉकों की विस्तृत रिपोर्ट तलब की।
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बाउंड्री वाल पर तार फेंसिंग लगाने और गांवों में अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बृजमनगंज के पिपरा परसौनी गांव के ग्राम प्रधान की उदासीनता पर पंचायतीराज अधिनियम की धारा 95 (1) (जी) के तहत नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया।
एडीओ पंचायत पर होगी कार्रवाई
433 पंचायत भवनों के जनसुविधा केंद्रों को एक माह में क्रियाशील करने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अनदेखी की स्थिति में संबंधित एडीओ पंचायत पर कार्रवाई होगी। क्लस्टर स्थानांतरण के तहत सचिवों को 24 घंटे में कार्यभार ग्रहण करने का सख्त निर्देश दिया गया।
वहीं मनरेगा के कार्यों में निचलौल व लक्ष्मीपुर के एपीओ रविंद्र बहादुर सिंह और सुनील तिवारी की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए डीएम ने उनके विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब समेत अन्य मौजूद रहे।