Maharajganj News: महराजगंज में डेंगू का नहीं थम रहा प्रकोप, अब तक मिले 47 रोगी

Maharajganj News: लेकिन वर्तमान में ठंड के मौसम में भी यहां इसका प्रकोप जारी है। तराई क्षेत्र होने के कारण यहां जलजमाव की स्थिति के चलते संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी अधिक रहती है। जलजमाव में मच्छर पनप रहे हैं।

Report :  Upendra Kumar
Update:2024-11-25 14:07 IST

महराजगंज में डेंगू का नहीं थम रहा प्रकोप   (फोटो: सोशल मीडिया )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां जनपद में डेंगू संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर माह डेंगू के रोगी पाए जा रहे हैं। स्थिति यह है कि जिले में अब तक 47 रोगी मिल चुके हैं। लगातार डेंगू के रोगियों की संख्या में वृद्धि होने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भी इसे लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।

यूं तो वर्षा के मौसम में नमी और जलभराव की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे डेंगू जैसे मच्छरजनित संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। लेकिन वर्तमान में ठंड के मौसम में भी यहां इसका प्रकोप जारी है। तराई क्षेत्र होने के कारण यहां जलजमाव की स्थिति के चलते संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी अधिक रहती है। जलजमाव में मच्छर पनप रहे हैं। इसके अलावा वर्तमान में मौसम के उतार-चढ़ाव का असर भी लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इसी कारण प्रत्येक माह डेंगू के रोगी मिल रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगस्त में एक, सितंबर में पांच, अक्टूबर में सात संक्रमित मिल चुके थे। लेकिन त्योहार के दौरान इसकी संख्या बढ़ गई। विभिन्न जनपदों से अपने घर आए कुछ लोगों में डेंगू संक्रमण पाया गया। ऐसे में नवंबर में 13 लोग डेंगू के शिकार रहे। अक्टूबर में जिले में डेंगू संक्रमितों की संख्या 34 थी, लेकिन अब बढ़कर 47 तक पहुंच गई है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि डेंगू रोगी लेकिन सुखद पहलू यह है कि किसी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है।

डेंगू के लक्षण 

तेज बुखार होना बदन, सिर, आंखों के पीछे और जोड़ों में तेज दर्द होना, त्वचा पर लाल चकत्ते-धब्बे या चकत्ते के निशान, नाक-मसूड़ों या उल्टी. के साथ रक्तस्राव होना।

बचाव के उपाय

सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें। सभी कमरों को साफ व हवादार बनाए रखें। टूटे बर्तनों, कूलर-एसी, फ्रिज के पानी, पानी की टंकी ढक कर रखें और आसपास पानी नहीं एकत्रित होने दें। गमला, फूलदान आदि का पानी हर दिन बदलें,जमे पानी पर केरोसिन का छिड़काव करें। दुकानदार भी आसपास पड़े डिब्बों में पानी जमा नहीं होने दें।

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डा. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि डेंगू रोगियों के लिए जिला अस्पताल के ब्लड कंपानेंट सेपरेशन यूनिट में प्लेटलेट्स बनाए जा रहे है। चिकित्सक के सुझाव के अनुसार इस माह में 10 रोगियों को प्लेटलेट्स उपलब्ध कराए गए हैं। किसी भी डेंगू रोगी को प्लेटलेट्स की जरूरत हो, तो वह नियमानुसार प्रक्रिया पूरी कर प्लेटलेट्स प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि डेंगू को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जिला अस्पताल में छह बेड का अलग से वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दो-दो बेड सुरक्षित किए गए हैं। सभी बेड के लिए मच्छरदानी उपलब्ध कराई। गई है।

Tags:    

Similar News