Maharajganj News: जिला कारागार में 1.75 करोड़ की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन
Maharajganj News: भवन के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने की योजना बनाई गई है, ताकि इसका जल्द लाभ मिल सके।
Maharajganj News: महराजगंज के जिला कारागार परिसर में 1.75 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। जिला कारागार प्रशासन की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने स्वीकृति दे दी है। बजट मंजूरी के बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है। यह भवन जेल कर्मियों के लिए बनी जेल लाइन में बनाया जाएगा और कार्यक्रमों के आयोजन में उपयोगी होगा।
जिला कारागार के जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि सामुदायिक भवन के अभाव में जेल कर्मियों को कार्यक्रमों के आयोजन में दिक्कतें होती थीं। जिसके कारण कोई भी छोटा-मोटा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जेल के कर्मचारियों को दूर जाना पड़ता था, जिसमें अधिकांश लोग एक साथ सम्मिलित नहीं हो पाते थे।
भवन के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने की योजना
इसके साथ ही विभागीय बैठक को लेकर भी जेल कर्मियों को पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब इस भवन के निर्माण से उन समस्याओं का समाधान होगा। कहा कि भवन के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने की योजना बनाई गई है, ताकि इसका जल्द लाभ मिल सके। इस सामुदायिक भवन का उपयोग जेल कर्मियों के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा। जेल कर्मियों के लिए सुविधाजनक केंद्र के रूप में विकसित होगा।