Maharajganj News: अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बिहार ले जाने की थी तैयारी
Maharajganj News: पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी अवैध शराब की खेप बिहार पहुंचने से पहले ही पकड़ी गई है।
Maharajganj News: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत घुघली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
देर रात घुघली पुलिस को गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली कि पुरैना की तरफ से एक बलेनो ब्लू कलर की कार में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर दो व्यक्ति घुघली के सुबास चौक की तरफ जा रहे हैं। जिससे चौकी प्रभारी रमेश वरुण ने अपने हम राहियो के साथ घुघली कस्बे के मेन रेलवे ढाले पर गाड़ी को रोक लिया। जिसमे कार में सवार दो व्यक्ति को संदिग्ध दिखे कार की तलाशी के दौरान 672 पाउच देशी शराब , 24 बोतल रॉयल स्टेज , 34 बोतल ओल्ड मंक तथा 24 बोतल केन किंग फिशर बीयर बरामद किया। पुलिस के अनुसार यह दोनों तस्कर अवैध शराब को बिहार ले जाने की फिराक में थे। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी अवैध शराब की खेप बिहार पहुंचने से पहले ही पकड़ी गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में घुघली चौकी प्रभारी रमेश चंद वरुण, उप निरीक्षक रंजन सिंह, अभय कुमार, रजत प्रजापति,श्याम बहादुर गौंड आदि शामिल रहे।
दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही
पुलिस के पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त में सूरज गुप्ता निवासी वार्ड 39 धर्मशाला बाजार थाना गोरखनाथ गोरखपुर व अविनाश राय निवासी भलुही थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर के नाम से पहचान हुई है। इस संबंध में घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि गस्त के दौरान मुखबिर के सूचना पर एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है और इस तस्करी में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।