Maharajganj News: खेत में काम करते समय किसान की अचानक तबियत बिगड़ने से हुई मौत

Maharajganj News:मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे खेत में काम करते समय 57 वर्षीय किसान अनिरुद्ध विश्वकर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई;

Report :  Upendra Kumar
Update:2024-12-04 15:27 IST

Maharajganj News ( Pic- Newstrack)

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां घुघली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घुघली के वार्ड नंबर 6 में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे खेत में काम करते समय 57 वर्षीय किसान अनिरुद्ध विश्वकर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई,परिवार के लोग उनको अपनी संतुष्टि के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र घुघली लाए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव को घर ले आए और अंतिम संस्कार कर दिया। किसान की मौत से परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है,वही किसान अनिरुद्ध के तीन बेटी और एक बेटा है।

इस किसान परिवार की दर्द भरी कहानी बताने वाले विशाल विश्वकर्मा के आखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने बताया कि इस परिवार के साथ भगवान ने यह क्या किया जो दो महीने पहले किसान की पत्नी के मौत के बाद अभी परिवार सदमे से उभर नहीं पाया था कि किसान अनिरुद्ध की भी खेत में काम करते समय अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।

इस घटना के बाद पूरे वार्ड में शोक की लहर है, वार्ड नंबर 6 निवासी राजेश जायसवाल का कहना है कि अनिरुद्ध एक मेहनती और हंसमुख व्यक्ति थे जो हमेशा अपने परिवार और खेत की देखभाल में जुटे रहते थे प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से परिवार को आर्थिक मदद की मांग की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना को क्षेत्र में किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान खींचने वाला बताया है।अनाथ हो गए अनिरुद्ध के दो बच्चें।मृतक किसान अनिरुद्ध विश्वकर्मा के तीन पुत्रियां व एक पुत्र है। जिसमे हेमलता व नीलम दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। केवल एक पुत्री दीपिका व एक बेटे कृष्णा की शादी की चिंता उन्हें सता रही थी। उनके मौत के बाद दोनो बच्चे अब अनाथ हो गए।

Tags:    

Similar News