Maharajganj News: सीएमओ ने चार एसीएमओ सहित 18 का वेतन रोका, जानें पूरा मामला

Maharajganj News: महाराजगंज में सीएमओ ने चार एसीएमओ सहित 18 का वेतन रोक दिया है।

Report :  Upendra Kumar
Update:2025-01-02 11:21 IST

Maharajganj News

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभागीय योजनाओं के लिए मिले बजट खर्च नहीं कर पाने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. श्रीकांत शुक्ला ने चार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, दो उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित 18 कर्मियों का वेतन रोक दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मिशन के विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले इन अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया भी गया था।

सीएमओ ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र कुमार आर्या, डा. नवनाथ प्रसाद, डा. राकेश कुमार, डा. प्रदीप कुमार और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीर विक्रम सिंह, डा. केपी सिंह को वेतन रोका गया है। इसी प्रकार जिला लेखा प्रबंधक राजकुमार, ब्लाक लेखा प्रबंधक सदर फिरोज खान, निचलौल मिलेष त्रिपाठी, घुघली मुरारी प्रसाद,परतावल मनीष श्रीवास्तव, लक्ष्मीपुर आत्माराम, बृजमनगंज सीपी चौधरी, धानी वीरेंद्र यादव, मिठौरा मोहन चौरसिया, पनियरा सुरेश, सिसवा रमेश कुमार और फरेंदा के सत्यप्रकाश का वेतन रोका गया है।

उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों द्वारा न तो बजट खर्च किया गया और न ही रजिस्टर सही ढंग से मेंटन किया गया है। ऐसे में इनकी लापरवाही प्रदर्शित होती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन स्तर से मिले लक्ष्य को 11 जनवरी तक नहीं पूरा किया गया तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News