Maharajganj News: महराजगंज में बिना ड्यूटी मानदेय ले रही थी स्टाफ नर्स, जांच टीम गठित
Maharajganj News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर एकडंगा पर तैनात संविदा स्टाफ नर्स द्वारा लंबे समय से अनुपस्थित रहने के दौरान भी मानदेय लेने का मामला सामने आया है।
Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर एकडंगा पर तैनात संविदा स्टाफ नर्स द्वारा लंबे समय से अनुपस्थित रहने के दौरान भी मानदेय लेने का मामला सामने आया है। इस खेल में प्रभारी चिकित्साधिकारी की मिलीभगत सामने आई है। फिलहाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. श्रीकांत शुक्ला ने इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर एकडंगा पर तैनात संविदा स्टाफ नर्स सुरेखा बिना सूचना के 16 मार्च से लगातार अनुपस्थित चल रहीं है। उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर भी नहीं बना है। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष यह खेल सामने आया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी ईश्वर चंद्र विद्यासागार द्वारा भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका। ऐसे में जब मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ तो अन्य अभिलेख भी खंगाले गए। जांच में पाया गया कि इस दरम्यान स्टाफ नर्स का मानदेय भी बनता और भुगतान होता रहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि प्रकरण की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र कुमार और जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सिंह को जांच सौंपी गई है। एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जो भी दोषी को मिलेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।