Mahoba News: महोबा में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत, लोगों को हुई परेशानी

Mahoba News: हापुड़ जनपद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज से महोबा के अधिवक्ताओं में आक्रोश देखने को मिला। यहां वकील न्यायिक कार्य से विरत होकर सड़क पर उतरे और विरोध-प्रदर्शन किया।

Update:2023-08-30 21:17 IST
वकीलों पर हुए लाठीचार्ज से महोबा के अधिवक्ताओं विरोध-प्रदर्शन किया: Photo-Newstrack

Mahoba News: हापुड़ जनपद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज से महोबा के अधिवक्ताओं में आक्रोश देखने को मिला। यहां वकील न्यायिक कार्य से विरत होकर सड़क पर उतरे और विरोध-प्रदर्शन किया।

डीएम को ज्ञापन देकर उठाई मांगें

महोबा में अधिवक्ताओं ने एक दिन का कार्य बहिष्कार करते हुए सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। जिला अधिवक्ता समिति के बैनर तले इकट्ठा हुए जनपद के अधिवक्ताओं ने हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर अपना आक्रोश जताया है। वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एक बाइक जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचे जहां डीएम ऑफिस के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान तीन सूत्रीय मागों का ज्ञापन जिला अधिकारी को सांपा गया और उक्त मामले में आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ-साथ घायल वकीलों को मुआवजा दिए जाने की भी मांग की गई है।

वकीलों ने किया जमकर हंगामा

महोबा जिला अधिवक्ता समिति के जिला अध्यक्ष नरेंद्र बाबू अनुरागी के नेतृत्व में वकील कार्य बहिष्कार करते हुए अपने चैंबरों से बाहर निकले और सड़क पर जमकर नारेबाजी की। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाइकों से रैली निकाली गई और कलेक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम के दरवाजे पर बैठकर धरना दिया गया। वकीलों ने कहा कि जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज में 48 घंटे के अंदर डीएम और एसएसपी का स्थानांतरण किया जाए। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई हो। इसके अलावा जो अधिवक्ता इस लाठीचार्ज में घायल हुए, उन्हें मुआवजा दिए जाने की भी मांग महोबा के अधिवक्ताओं ने की है।

कचहरी में प्रभावित हुआ कामकाज

हापुड़ जनपद में एक महिला अधिवक्ता के साथ पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता किए जाने और कथित झूठा मुकदमा लिखे जाने पर हापुड़ में अधिवक्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसी प्रदर्शन के दौरान वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था, जिसमें कई अधिवक्ता घायल हो गए थे। इसको लेकर बार काउंसिल प्रयागराज द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में एक दिवसीय आंदोलन के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में महोबा में अधिवक्ता न्यायालय के न्यायिक कार्य से विरत रहे। जिसकी वजह से कचहरी कामकाज के लिए आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कल रक्षाबंधन और फिर शनिवार, रविवार की छुट्टियों की वजह से अब लोगों को सोमवार को ही राहत मिलने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News