Mainpuri News: गश्त के दौरान बुलेट सवार ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, 4 पुलिसकर्मी समेत 6 घायल

Mainpuri News: गश्त के दौरान एक दुर्घटना का मामला भी सामने आया है, जिसमें कई घायल हो गए।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-11-30 13:09 IST

गश्त के दौरान बुलेट सवार ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर  (फोटो: सोशल मीडिया )

Mainpuri News: मैनपुरी में बेकाबू बुलेट बाइक ने सड़क पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बुलेट सवार युवक समेत पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गस्त पर थी पुलिस

मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के आदेश के बाद जनपद के अलग-अलग थानों के अंतर्गत पुलिस के द्वारा गश्त की जा रही है। जिससे अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। लेकिन जिले में गश्त के दौरान एक दुर्घटना का मामला भी सामने आया है, जिसमें कई घायल हो गए। बताते चले की दन्नाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस शुक्रवार को देर रात गश्त पर थी। तभी अचानक से एक बुलेट बाइक पर तीन लोग सवार आते हुए दिखाई दिए। वही गश्त कर रही पुलिस टीम के पास जैसे ही बाइक आती है वैसे ही उसका संतुलन बिगड़ जाता है और बाइक सड़क पर खड़े पुलिसकर्मियों से जा टकराती है। इस हादसे में बाइक सवार समेत पुलिसकर्मी घायल हो जाते हैं।

दुर्घटना में छह लोग हुए घायल

बाइक की पुलिसकर्मियों को टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार तीन युवक में से दो युवक घायल हो गए जबकि ड्यूटी पर मौजूद चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि इस दुर्घटना में थाना प्रभारी चंद्रपाल सिंह और सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह की टांग टूट गई। जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी भी दुर्घटना में घायल हो गए। इस हादसे की जानकारी जैसे ही पुलिस के आलाधिकारी को हुई वैसे ही पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार अस्पताल में पहुंच गए जहां पर घायल पुलिसकर्मी समेत युवकों का हाल-चाल दिया। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया है कि दन्नाहार पुलिस मैनपुरी शिकोहाबाद रोड पर गश्त पर थी तभी बुलेट बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी और इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा।

Tags:    

Similar News