Mainpuri News: पुलिस ने लाखों रुपए की शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Mainpuri News: मैनपुरी जिले में लगातार नकली और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की करवाई जा रही है। यहां पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए तस्करों को गिरफ्तार कर रही है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-18 20:14 IST

Mainpuri News

Mainpuri News: मैनपुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्यवाही की।

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान

मैनपुरी जिले में लगातार नकली और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की करवाई जा रही है। यहां पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। ऐसा ही कुछ विछवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला। जहां एसओजी टीम ने तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया है जिसके पास से लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस के द्वारा बताया गया कि पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी पुलिस ने एक कंटेनर को रोका तो उसके अंदर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।

पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख रुपए

दोनों टीमों के द्वारा मिलकर पकड़ी गई अवैध शराब को लेकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। किसी अभियान के तहत हमारी एसओजी टीम और विछवां पुलिस ने मिलकर 628 अवैध शराब की पेटीयों को पकड़ने का काम किया है। पकड़ी गई शराब जुबली और ब्लैक स्क्वाड ब्रांड की है जिसकी कीमत मार्केट में लगभग 50 लाख रुपए के करीब है। पकड़े गए तस्कर से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला है। तस्कर कंटेनर के जरिए चंडीगढ़ से शराब को बिहार के लिए लेकर जा रहा था। आरोपी ने बताया कि बिहार में शराब बंद होने की वजह से चंडीगढ़ से हम लोग सस्ते धाम में शराब को खरीदने हैं और उसे बिहार में अच्छे दामों में बेंचने का काम करते हैं। वही तस्कर के पास एक कंटेनर को भी पकड़ा गया है जिसकी कीमत 30 लाख रुपए की करीब बताई गई है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मुहिम के तहत 80 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।

Tags:    

Similar News