Mainpuri News: पत्नी ने पति पर लगाया छत से धक्का देने का आरोप, टांग टूटने पर एसपी से की शिकायत
Mainpuri News: महिला अपने पति के खिलाफ एसपी से शिकायत करने के लिए पहुंच गई। यहां महिला ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।
Mainpuri News: मैनपुरी में एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान महिला ने एसपी को बताया कि उसके पति ने छत से धक्का दे दिया जिससे उसकी टांग टूट गई।
छत से धक्का देने से महिला की टूटी टांग
मैनपुरी में एक महिला अपने पति के खिलाफ एसपी से शिकायत करने के लिए पहुंच गईं। यहां महिला ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। दरअसल मामला भोगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला सरैया अरमसराय का है। यहां पर रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर छत से धक्का देने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि जब वह छत पर मौजूद थी तभी उसका पति आता है और उसे छत से नीचे धक्का दे देता है जिससे वह नीचे गिरती है और उसका पैर टूट जाता है। महिला अपने मायके वालों के साथ में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर पहुंचती है जहां पर प्रार्थना पत्र देकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है।
दूसरी महिला के चक्कर में दिया धक्का
महिला इहा देवी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसके पति खेतपाल सिंह उर्फ बाबा ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कर ली है। अब वह आगरा में अपनी दूसरी पत्नी के साथ में रह रहा है। मेरा पति धीरे-धीरे गांव की जगह बेचकर आगरा में रह रही प्रीति नाम की महिला को रुपए दे रहा है। 11 नवंबर को मेरे पति खेतपाल सिंह, उनकी दूसरी पत्नी प्रीति और मेरा देवर मनोज आया और इन लोगों ने मेरे साथ बदतमीजी की, जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे पति खेतपाल ने मुझे छत से नीचे फेंक दिया। परिजनों ने मुझे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया जहां पर मेरा इलाज किया गया। लगातार मेरा पति उनकी दूसरी पत्नी और मेरा देवर मुझे परेशान कर रहे हैं, मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को सुनने के बाद महिला को आश्वासन दिया है कि आपकी हर तरह से मदद की जाएगी जांच के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी।