शादी के लिए छात्रा को दे रहा था धमकी, अवैध पिस्टल समेत धरा गया

Update: 2016-06-30 00:48 GMT

लखनऊः एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा को शादी के लिए धमकी देने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ छात्रा के भाई ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और उसे गिरफ्तार किया।

कौन है आरोपी?

-आरोपी का नाम रत्नेश वर्मा है। वह बाराबंकी के सतरिख नाका का रहने वाला है।

-रत्नेश साल 2010 में बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी का कोर्स कर चुका है।

-फिलहाल वह बाराबंकी, फैजाबाद और सुलतानपुर जिलों में रिटेलिंग गारमेंट स्टोर वी मार्ट चलाता है।

क्या है मामला?

-रत्नेश बुधवार रात अपनी कार यूपी 41 एक्स 3377 से एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचा था।

-उसने वहां छात्रा को बुलाया और उस पर शादी का दबाव डालने लगा, धमकी भी दी।

-शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने रोक ली बड़ी वारदात

-पुलिस ने सक्रियता दिखाकर लड़की के साथ संभावित वारदात नहीं होने दी।

-हाल ही में जानकीपुरम में सिरफिरे आशिक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

-रत्नेश भी अवैध पिस्टल लेकर छात्रा से मिलने गया था, ऐसे में वह हमला भी कर सकता था।

Tags:    

Similar News