लखनऊ: हाईकोर्ट परिसर में शुक्रवार को स्टैंडिंग काउंसिल की बिल्डिंग से एक शख्स ने कूद कर जान दे दी। आलमबाग के चंदरनगर निवासी अरुण तनेजा (52 ) लॉटरी निदेशालय में क्लर्क थे। पुलिस ने तनेजा को बलरामपुर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या था मामला?
-अरुण तनेजा सरकारी काम से हाईकोर्ट गए थे।
-शाम 4 बजे हाईकोर्ट की सीएससी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर पहुंच कर वहां से छलांग लगा दी।
-छलांग लगाते देख आस-पास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया और वजीरगंज पुलिस को सूचना दी गई।
क्यों दी जान?
-जानकारी के मुताबिक मरने वाले अरुण तनेजा की शादी के लायक दो बेटियां हैं।
-अरुण की फाइनेंशियल स्थिति अच्छी नहीं थी।
-बड़ी बेटी की शादी में अड़चन आ रही थी।
-शादी के लिए कई जगह रिश्ते देखे लेकिन टूट गए थे।
-अरुण इन बातों से काफी परेशान था।
पुलिस का क्या कहना है?
-शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है।
-परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
-मामले की जांच की जा रहे है।