घोड़ी के पीछे गया प्रेमी घोड़ा तो कर दी हत्या , आरोपी पर लगा जुर्माना

अभी तक आपने युवक युवती और किशोर किशोरियों को लेकर ही आॅनर किलिंग की वारदात सुनी और देखी होंगी। लेकिन यहां पर एक घोड़ी की इज्जत को अपनी इज्जत समझकर एक व्यक्ति ने घोडे को ही

Update:2017-04-26 18:29 IST

सहारनपुर: अभी तक आपने इंसानों को लेकर ही आॅनर किलिंग की वारदात सुनी और देखी होंगी। लेकिन यहां पर एक घोड़ी की इज्जत को अपनी इज्जत समझकर एक व्यक्ति ने घोड़े को ही मौत के घाट उतार दिया। घोड़े की गलती इतनी थी कि वह एक पड़ोस की घोड़ी के पीछे पीछे उसके घर में घुस गया था। जिसके चलते मानवता की तमाम हदों को पार करते हुए घोड़ी स्वामी ने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी घोड़े को लाठी डंडों से मार कर उसकी हत्या कर डाली।

क्या है पूरा मामला?

- गांव बालू में पूरा दिन याकूब का घोड़ा और इलियास की घोड़ी जंगल में साथ साथ घूमते रहे।

- रात को याकूब ने अपने घोड़े को घर ले जाकर खूंटे में रस्से से बांध दिया।

- मगर घोड़ा रस्सा तुड़वा कर रात में ही इलियास की घोड़ी के पास जा धमका। जिसे देखकर इलियास आग बबूला हो गया।

-उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंडों से पीट पीट कर घोड़े की हत्या कर डाली।

-घोड़े की हत्या का पता चलते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया।

- घोड़ा स्वामी याकूब ने रात में ही कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दे दी।

- तनाव व शांतिभंग की आशंका के चलते रात में ही पुलिस गांव में पहुंच गई। मगर प्रधान व पूर्व प्रधान सहित गांव के जागरुक नागरिकों ने आपसी समझौते के लिए पुलिस से समय मांग लिया।

-मंगलवार को आहूत पंचायत ने घटना की भृत्सना करते हुए इलियास को बहुत बुरा भला कहा और उससे याकूब से न केवल माफी मंगवाई गई, बल्कि उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना तक ठोका गया।

-पंचायत में ग्राम प्रधान मौलाना तनवीर चौधरी, पूर्व प्रधान अय्यूब हसन, नियाज हसन, इरफान व तालिब आदि शामिल रहे।

Similar News