बाहुबली चन्द्रभद्र सिंह (सोनू) पर मेनका का तीखा हमला

सुल्तानपुर से नवनिर्वाचित सांसद मेनका गांधी दौरे पर आई हैं। इस दौरान आज वह इसौली गांव पहुंची। जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब ये क्षेत्र किसी कानून तोड़ने वाले का नहीं मेरा है।;

Update:2019-06-24 13:08 IST

उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर से नवनिर्वाचित सांसद मेनका गांधी दौरे पर आई हैं। इस दौरान आज वह इसौली गांव पहुंची। जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब ये क्षेत्र किसी कानून तोड़ने वाले का नहीं मेरा है। किसी भी कौम या जाति के लोग मेरे लिए एक बराबर हैं।

सुल्तानपुर के इसौली गांव में भाजपा सांसद मेनका गांधी का बयान, बोली अब ये क्षेत्र किसी कानून तोड़ने वाले का नहीं मेरा है।

इसौली बाहुबली चंद्रभद्र सिंह (सोनू) का विधानसभा क्षेत्र है। लोकसभा चुनाव ये मेनका के खिलाफ लड़े थे और चुनाव में मेनका को कड़ी टक्कर दिया था।

यह भी देखें... राज्यसभा में AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, दिल्ली में हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं

मेनका बोली, किसी भी कौम या जाति के लोग मेरे लिए एक बराबर हैं। आप अपनी समस्याओं को लिखित रूप से दें ताकि हम उसका निराकरण करा सकें।

 

Tags:    

Similar News