बैलगाडी से नामांकन करने पहुंचे मनोज राणा ने कहा विकास का मुद्दा सबसे पहले
आखिरी चरण यानी 19 मई को मतदान के लिए नामांकन की शुरूआत 22 अप्रैल से ही शुरू हो चुका है। आज महराजगंज में एक नेता ने नामांकन मे आने के लिए एक नायाब तरीका अपनाया। अक्सर चुनाव में नेता सुखी॔या में बने रहने के लिए कुछ नायाब तरीका अपनाते रहते है ऐसा ही कुछ देखने को मिला जनपद महराजगंज में।;
गोरखपुर: यूपी के महराजगंज में लोकसभा चुनाव आखिरी चरण यानी 19 मई को मतदान होना। जिले में सकुशल नामांकन प्रकिया की शुरुआत कल से ही हो गई है। इस दौरान प्रशासन ने कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये हैं। वहीं आज लोकसभा महराजगंज से भारतीय किसान यूनियन समाज पार्टी से प्रत्याशी मनोज राणा जिला कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन करने तीन बैलगाड़ी से पहुंचे।
ये भी दखें : पीलीभीत : वरुण गांधी ने एक मतदान केंद्र का दौरा किया, सेल्फी भी खिंचवाई
आखिरी चरण यानी 19 मई को मतदान के लिए नामांकन की शुरूआत 22 अप्रैल से ही शुरू हो चुका है। आज महराजगंज में एक नेता ने नामांकन मे आने के लिए एक नायाब तरीका अपनाया। अक्सर चुनाव में नेता सुखी॔या में बने रहने के लिए कुछ नायाब तरीका अपनाते रहते है ऐसा ही कुछ देखने को मिला जनपद महराजगंज में।
ये भी देखें : दीदी ने पहले घुसपैठ करा कैडर बनाया, अब विदेश से प्रचारक भी बुला रहीं: PM मोदी
आज महराजगंज जनपद के जिला कलक्ट्रेट में तीन बैलगाड़ी से नामंकन करने पहुचे भारतीय किसान यूनियन समाज पार्टी के प्रत्याशी मनोज राणा। पूर्व सैनिक मनोज राणा बैलगाडी से नामांकन करने पहुचे तो आस पास के लोग देखते ही रह गए। वही नामांकन करने पहुचे मनोज राणा ने कहा की विकास के मुददे पर चुनाव लडूगां। युवाओं के लिए रोजगार और उनके खेलने के लिए स्टेडियम और पढाई के लिए विशेष ध्यान दूंगा।