शाहजहांपुर में 201 जोड़ों का सामूहिक विवाह, दहेज में दिया शौचालय
यूपी के शाहजहांपुर में राज्य सरकार की तरफ से मंगलवार (20 फरवरी) सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री सामुहिक योजना के तहत 201 जोड़ों को विवाह करवाया गया, जिसमें 35 मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह करवाया गया।;
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में राज्य सरकार की तरफ से मंगलवार (20 फरवरी) सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री सामुहिक योजना के तहत 201 जोड़ों को विवाह करवाया गया, जिसमें 35 मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह करवाया गया।
खास बात यह है कि सरकार की तरफ से सभी 201 जोड़ों को एक-एक शौचालय दहेज के रूप में दिया गया। फिलहाल, सरकार की इस योजना के जरिए हुई इस खास पहल पर जोड़े खुश नजर आए। सामुहिक विवाह के मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मिनीस्टर जोड़ों को आर्शीवाद देने पहुेंचे।
201 जोड़ों की शादी
दरअसल, उत्तर प्रदेश ने इस बार सीएम सामुहिक विवाह योजना शुरू की है, जिसके चलते शाहजहांपुर में जिला प्रशासन ने पूरे जिले से 201 जोड़ों की शादी के लिए तैयार किया। इसमें 35 मुस्लिम जोड़़ें भी शामिल हुए। इसी तहत यहां के ओसीएफ राम लीला मैदान में सामुहिक विवाह के लिए एक बड़ा आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जोड़ों को आर्शीवाद देने के लिए कैबिनेट मिनीस्टर सुरेश कुमार खन्ना और पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती पहुचे। सामूहिक विवाह में सभी जोड़ों को 20-20 हजार का अनुदान दिया गया और 10 हजार तक का घरेलू सामान और पांच हजार उनके इन्तेजाम में खर्च हुए। कुल मिलाकर एक जोड़ों पर सरकार की तरफ से 35 हजार रुपए खर्च किया गया। इस सामूहिक विवाह में सबसे खात बात ये रही कि सभी जोड़ों को सरकार की तरफ से एक-एक शौचालय दहेज के रूप में दिए गए, ताकि शादी के बंधन में बंधी बहु और बेटी केा खुले में शौच के लिए ना जाना पड़े। फिलहाल, सरकार की इस पहल से लाभार्थी खुश नजर आए।
शादी करने आए प्रदीप राजपूत जालंधर मे मजदूरी करते है। उनका कहना है कि सरकार की इस पहल की वजह से उसकी शादी हुई है। मेरी शादी के लिए हम पैसे नहीं जुटा पा रहे थे। मेरे पिता खेती बाड़ी करते है। सरकार की इस पहल से वह काफी खुश हे।
वहीं केबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ हे कि यहां इतनी बड़ा कार्यक्रम हुआ। इसमे 201 जोड़ों की शादियां कराई गई है। एक जोड़े की शादी पर 35 हजार का खर्च का प्रावधान किया गया है। साथ ही जिसके घर शौचालय नहीं है उसको शौचालय भी सरकार की तरफ से दिया जाएगा। साथ ही एक आम का पेड़ भी दिया जाएगा।