Mathura News: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मंत्री संदीप सिंह का दौरा, वतिरित किए राहत सामग्री, दिए निर्देश

Mathura News: निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कई मकानों में रह रहे लोगों को देखा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यमुना में अभी खतरा टला नहीं है। इसे देखते हुए लोग घरों से बाहर निकल कर सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए राहत शिविरों में शरण लें।

Update:2023-07-18 18:45 IST
Minister in charge Sandeep Singh visits flood affected areas of Mathura (Photo-Social Media)

Mathura News: मथुरा में यमुना अभी भी खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है। यह बात अलग है कि यमुना में सोमवार शाम से जलस्तर में आज कमी आई है। करीब यमुना 20 सेंटीमीटर नीचे उतरी है जिससे, जिला प्रशासन के साथ-साथ बाढ़ प्राभावित लोगों ने राहत की सांस ली है। यमुना में आई बाढ़ की स्थिति से आसपास के इलाके पूरी तरह से जलमग्न है। जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने जिलाधिकारी, एनडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वस्तुस्थिति को जाना ।

राहत सिविर में जाने की अपील

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कई मकानों में रह रहे लोगों को देखा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यमुना में अभी खतरा टला नहीं है। इसे देखते हुए लोग घरों से बाहर निकल कर सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए राहत शिविरों में शरण लें। जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो। उन्होंने कहा की सरकार पीड़ितों के साथ खाड़ी हे और हर संभव मदद करने में जुटी हुई है।

महिलाओं को सम्मान किट का वितरण

मंत्री संदीप सिंह, जिलाधिकारी पुलकित खरे, नगर आयुक्त अनुनय झा तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय ने जयसिंहपुरा खादर इलाके में दौरा करने के बाद बिरला मंदिर धर्मशाला में बनाए गए राहत शिविर में जाकर बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराती गई सुविधाओ को देखा। इसके अलावा पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। इसमें महिलाओं को महिला सम्मान किट वितरण की, जिसमें 20 सैनिटरी पैड, 02 साबुन, साबुन कपड़ा धोने का, 01 तौलिया, 01 मीटर सूती कपड़ा, 200 डिस्पोजेवल बैग तथा 01 मग दिया।

बाढ़ प्रभावितों को वतरित किए जरूरी सामान

इसी क्रम में कैम्प में उपस्थित बाढ़ प्रभावित लोगों को सूखा राशन की किट दी। किट में 05 किग्रा लाई, 02 किग्रा भूना चना, 01 किग्रा गुड, 10 पैकेट बिस्कुट, 01 पैकेट माचिस, 01 पैकेट मोमबत्ती, 02 नहाने के साबुन, 20 लीटर जेरीकेन, 01 तिरपाल आदि दिया गया। इसके साथ साथ 10 किग्रा आटा, 10 किग्रा चावल, 02 किग्रा अरहर दाल, 10 किग्रा आलू, 200 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्च, 200 ग्राम सब्जी मसाला, 01 लीटर सरसों का तेल तथा 01 किग्रा नमक का वितरण किया गया।

Tags:    

Similar News