Mathura News: जेल में मिलेगा बंदियों को प्रशिक्षण, सीखेंगे स्वरोजगार के हुनर

Mathura News: जिलाधिकारी पुलकित खरे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया तथा फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।;

Update:2023-07-29 19:45 IST

Mathura News: जिलाधिकारी पुलकित खरे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया तथा फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने बंदियों से कहा कि अपराध की दुनिया से बाहर एक नई जिंदगी जियो और अपने तथा समाज का कल्याण करने में भूमिका निभाए। समाज को एक संदेश के साथ प्रेरित करें कि जिला कारागार (जेल) नहीं, बल्कि सुधार गृह है। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर रोजगार पाएं और उक्त प्रशिक्षण के लिए अपने साथियों को भी जोड़ने का काम करें। कारागार के दौरान उक्त समय का सदुपयोग करें और प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद प्रमाण पत्र प्राप्त करें, जिससे सरकार की योजनाओं के माध्यम से ऋण लेकर अपना कोई रोजगार खोलें।

90 बन्दियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में कराया रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं कारागार प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बन्दियों के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त से प्रशिक्षित बन्दी कारागार से रिहा होने के बाद समाज की मुख्य धारा में जुड़कर रोजगार या स्वरोजगार करते हुये अपने परिवार का भरण पोषण करते हुये एक सम्मानित नागरिक बन सके। इस प्रक्रिया में जिला कारागार मथुरा में तीन सैक्टर अपैरल (सिलाई, कढ़ाई) आई टी आई टी ई एस (कम्प्यूटर डाटा इन्ट्री आपरेटर) एवं इलेक्ट्रोनिक्स (एल0ई0डी० लाईट रिपेयर टैक्नीशियन) के अर्न्तगत कुल 90 बन्दियों को प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने हेतु पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण करते हुये आज प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। कारागार के बन्दी इस योजना से प्रशिक्षण प्राप्त कर मिलने वाले प्रमाण पत्र के आधार पर कारागार से रिहा होने के उपरान्त अपना रोजगार प्रारम्भ करने हेतु बैंक से ऋण भी प्राप्त कर सकते है।

31 जुलाई से शुरू होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम - डीएम

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रशिक्षण बंदी अपने आपको अपराध से दूर रखे तथा औरों को भी दूर रखने का कार्य करवाए। बंदी राजोगर पाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़े और अपने परिवार तथा समाज के लिए अच्छा कार्य करके योगदान दें। 31 जुलाई सोमवार से जिला कारागार में बंदियों को ट्रेनी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमे महिला बंदियों को महिला ट्रेनी तथा पुरष बंदियों को पुरुष ट्रेनी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। फैशन, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा एलईडी लाइट रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कारागार मथुरा के बंदियों को प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें रोजगार के प्रति जागरूक किया। बंदियों को फैशन, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा एलईडी लाइट रिपेयरिंग की किताब वितरण की।

डीएम पुलकित खरे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने जिला कारागार में पाठशाला, अस्पताल तथा बंदी बैरक का निरीक्षण किया और बंदियों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। जेल निरीक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, जिला कारागार अधीक्षक ब्रजेश कुमार, जेलर शिवानी यादव तथा ट्रेनर आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News