Vrindavan Incident: वृंदावन हादसा, नगर निगम ने मकान मालिकों को ठहराया हादसे का जिम्मेदार
Mathura News: मथुरा में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया था। एक पुराने मकान का ऊपरी हिस्सा टूट कर नीचे गिर पड़ा जिसके मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई थी।;
Mathura News: नगर निगम के अवर अभियंता ने मकान स्वामियों के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी। 12 जुलाई को गिरधर, विष्णु, छैल बिहारी, लाला निवासी मोहल्ला दुसायत के क्षतिग्रस्त भाग के संबंध में छज्जा कमजोर एवं क्षतिग्रस्त होने का नोटिस दिए जाने की बात आई सामने आई है।
Also Read
मकानों के सर्वे के लिए डीएम ने गठित की टीम-
वृंदावन क्षेत्र में जर्जर भवन एवं मकानों के सर्वे के लिए डीएम ने अधिकारियों की टीम गठित की है। अपर नगर आयुक्त कांति शेखर, डिप्टी कलेक्टर रितु सिरोही, राजकुमार भास्कर, प्रसून द्विवेदी कार्याधिकारी एमवीडीए, एके सिंह मुख्य अभियंता नगर निगम और मनोज मिश्रा मुख्य अभियंता एमवीडीए जर्जर भवनों के सर्वे टीम में नामित।
मथुरा में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया था। एक पुराने मकान का ऊपरी हिस्सा टूट कर नीचे गिर पड़ा जिसके मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे। यह घटना बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर दुसायत के गिरधारी बागवाल में हुई थी। भगवाला पार्किंग के सामने दूसयात मोहल्ला में बनी एक पुरानी बिल्डिंग अचानक से भरभराकर गिर पड़ी, जिससे वहां से निकल रहे श्रद्धालु मलबे में दब गए।
इन पांच की हुई थी मौत-
अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों नें पांच को मृत घोषित कर दिया था। घटना में फरीदाबाद के अशोक एन्क्लेव निवासी पंकज मारग, ओमेक्स सिटी वृंदावन निवासी 50 वर्षीय अंजू मुरगई, जरौली फेस दो कानपुर निवासी 40 वर्षीय अंजू गुप्ता, कानपुर नगर जूही कालोनी निवासी अरविंद कुमार, जरौली फेस दो कानुपर निवासी गीता कश्यप की मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई थी।