मुख्तार गैंग बुरा फंसा: सभी पर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाई, ये लोग हुए गिरफ्तार

अपराधियों के विरुद्ध जारी अभियान के क्रम में आज थाना कोपागंज के सहरोज निवासी *हिस्ट्रीशीटर अपराधी व हत्यारे अंकुर राय, इसके सहयोगी हिस्ट्रीशीटर मनीष राय, हिस्ट्रीशीटर अखण्ड राय, दिव्यांशु राय, किफ़ायतुललाह व 06 अन्य के विरुद्ध थाना कोपागंज अंतर्गत आज 26।06।2020 को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए *FIR नम्बर 325/2020 3(1) गैंगस्टर एक्ट* दर्ज किया गया।;

Update:2020-07-02 13:13 IST

मऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ में अपराधियों के विरुद्ध जारी अभियान के क्रम में आज थाना कोपागंज के सहरोज निवासी *हिस्ट्रीशीटर अपराधी व हत्यारे अंकुर राय, इसके सहयोगी हिस्ट्रीशीटर मनीष राय, हिस्ट्रीशीटर अखण्ड राय, दिव्यांशु राय, किफ़ायतुललाह व 06 अन्य के विरुद्ध थाना कोपागंज अंतर्गत आज 26।06।2020 को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए *FIR नम्बर 325/2020 3(1) गैंगस्टर एक्ट* दर्ज किया गया।

ये सभी दस अपराधी वर्तमान में जेल में निरुद्ध हैं।

हिस्ट्रीशीटर अंकुर राय व उसके गैंग इन 09 अन्य साथियों द्वारा दिनांक. *06.05.2020* को गांव सहरोज में ग्राम प्रधान पूनम राय व उनके देवर योगेश राय व उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया था जिसके सम्बन्ध में योगेश राय की तहरीर पर थाना कोपागंज पर *FIR नम्बर 223/20 धारा 147,148,307,308,323,324,336,352,504,506 IPC व 7 CLA एक्ट* पंजीकृत किया गया था। ये सभी 10 अपराधी इसी अपराध में घटना के बाद विभिन्न तिथियो में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। इनमें 5 पर पुरुष्कार घोषित किया गया था और गिरफ्तार किया गया था। ( अंकुर राय 25000, मनीष राय 25000, किफ़ायतुल्लाह 25000, अखण्ड राय 15000, दिव्यांशु राय 15000)।

हिस्ट्रीशीटर अंकुर राय व मनीष राय पूर्व में 2010 में विधायक कपिल देव यादव हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त रहा है। (1362/10 थाना कोपागंज धारा 147,148,149,307,302 IPC 7CL एक्ट)

उल्लेखनीय है कि हिस्ट्रीशीटर अंकुर राय मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अंगद राय के भाई का दामाद है एवं अंकुर राय के मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अंगद राय व गोरा राय दोनों से पारिवारिक व आपराधिक सम्बंध हैं।अंगद राय वर्तमान में सजायाफ्ता अपराधी है व सोनभद्र जेल में निरुद्ध है।*

जीत गया अमेरिका: बना ली कोरोना वैक्सीन, देखता रह गया हर देश

सभी 10 अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास व विवरण संलग्न है।

मुख्तार अंसारी अवैध वसू

मुख्तार अंसारी अवैध वसूली गैंग से सम्बन्धित गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 01 शातिर इनामिया(25 हजार) गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य के निर्देशन में पुरस्कार घोषित/वांछित अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरायलखंसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 25.06.2020 को जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना सरायलखंसी में पंजीकृत मु0अ0सं0 520/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक इनामिया (25 हजार) अभियुक्त-

1 . सुरेश सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 31.05.2020 को थाना सरायलखंसी में मु0अ0सं0 520/20 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट दर्ज् किया गया था। इसमे मुख्य गैंग लीडर सऊद अब्बासी के साथ सुरेश सिंह व धीरज राय समेत कुल 13 अभियुक्त थे जिनमे से कुल 11 अभियुक्तों पर 25000-25000 का इनाम घोषित किया गया था जिनमें से उक्त सहित कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मुख्तार अंसारी गिरोह से सम्बन्धित अपराधियों पर मऊ पुलिस का शिकंजा, 03 मछली माफियाओं के विरुद्ध की गयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही, एक गिरफ्तार एवं 02 पर 25-25 हजार का इनाम घोषित-

पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 29.06.2020 को, गिरोह बनाकर अपराधिक/समाजविरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त अवैध तरीके से मछली का व्यवसाय करते हुये अन्य छोट-बड़े विधिपूर्ण मछली का करोबार करने वाले व्यापारियों में भय व्याप्त कर लाभ अर्जित करने वाले 03 शातिर मछली माफियाओं के विरुद्ध मु0अ0सं0 459/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर *एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा 02 अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है* जिनका विवरण निम्नवत है-

रेलवे ने दिखाया ये कारनामा, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-

1.* मो0 इस्माइल पुत्र मो0 इब्राहिम निवासी ब्यूरु, कृष्णा आन्ध्रप्रदेश।

वांछित इनामिया(25-25 हजार) अभियुक्तगण-*

1.* पारसनाथ सोनकर (गैंग लीडर) पुत्र जगरनाथ सोनकर निवासी इदारतगंज थाना मुहम्मदाबाद मऊ।

2.* छोटई सोनकर पुत्र बंगाली सोनकर निवासी खलीलाबाद थाना मुहम्मदाबाद मऊ।

मुख्तार अंसारी अवैध वसूली गैंग से सम्बन्धित गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-*

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य के निर्देशन में पुरस्कार घोषित/वांछित अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरायलखंसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 28.06.2020 को जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना सरायलखंसी में पंजीकृत मु0अ0सं0 520/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त-

प्रदुम्न नाथ सिंह पुत्र बांके बहादुर सिंह निवासी बहरीपुर थाना सरायलखंसी मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

रिपोर्टर- आसिफ रिज़वी, मऊ

प्रदेश के इस जिले में श्रावण मास में कुछ इस तरह महाकाल की होती है विशेष आराधना

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News