मऊ: पेट्रोल पंप संचालकों में दहशत, एसपी से गुहार

इस घटना के बाद जनपद के समस्त पेट्रोंल पंप संचालकों में दहशत हैं। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश पेट्रोंल पंप एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात किया। साथ ही पेट्रोंल पंप संचालकों की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाया।

Update:2019-04-09 19:01 IST

मऊ: जिले के दोहरीघाट थाने के स्थानीय कस्बे में एक मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने सोमवार की सुबह पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र को गोली मारकर उनके पास मौजूद 18 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए।

इस घटना के बाद जनपद के समस्त पेट्रोंल पंप संचालकों में दहशत हैं। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश पेट्रोंल पंप एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात किया। साथ ही पेट्रोंल पंप संचालकों की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाया।

ये भी पढ़ें— अखिलेश-मुलायम की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पूर्वांचल के ये चारों नेता मिलकर करा देंगे बंद!

दरअसल पेट्रोंल पंप पर रोजाना लाखों रुपयें का पेट्रोंल और डीजल की बिक्री होती है। उन रुपयों के ऱख रखाव के लिए संचालकों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम अपने स्तर पर किया जाता है। लेकिन इसके बाद भी बैखोफ बदमाश उन रुपयों पर अपनी नजर बनाये रखते है औऱ मौंका मिलते ही लूट लेते है। जिसमें संचालक या फिर उनके कर्मी की आय़े दिन जाने जाती रही है। ऐसे में इस विषय को लेकर एसोसिएशन के लोग पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर से उनके कार्य़ालय में मुलाकात किया।

मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सदस्य व नगर क्षेत्र के नरजा पेट्रोंल पंप संचालक बुराउद्दीन अंसारी ने बताया कि जनपद के सभी संचालक रुपयों के रख रखाव, बैंकों में जमा करने आदि समस्या से कैंसे निपटे ताकि कोई अनहोनी घटित ना हो सके। साथ ही दोहरीघाट कस्बे में घटित घटना द्वारा से घटित ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था का गुहार लगाया गया है।

ये भी पढ़ें— दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने उड़ाई बुलेटप्रूफ कार, बीजेपी एमएलए की मौत-5 जवान शहीद

मुलाकात के बाद एसपी सुरेन्द्र बहादुर ने बताया कि संचालकों को उनके बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आश्वासन दिया गया है। उनसे कहा गया है कि अगर एक लाख से अधिक की धनराशि को कही पर अगर लेनदेन करना हो तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे। पुलिस प्रशासन अपनी सुरक्षा में रुपयों का लेनदेन करवाने का जिम्मेदारी लेगा। जिससे किसी भी संचालक के साथ अनहोनी नही होगी और अपराध पर भी अंकुश लगेगा।

Tags:    

Similar News