Mau News: रोडवेज से सवारी उठा रहे डग्गामार वाहन, कर्मचारियों से झड़प, मुख्तार का करीबी होने का लगाया आरोप

Mau News: डग्गामार वाहन के रोडवेज बस स्टैंड से सवारी उठाने पर रोडवेज कर्मचारियों और प्राइवेट वाहन चालक के बीच झड़प हो गई। इस दौरान प्राइवेट बस के वाहन स्वामी पर मुख्तार अंसारी के करीबी होने का आरोप लगाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वहां हालात को संभाला।;

Update:2023-06-26 20:41 IST

Mau News: डग्गामार वाहन के रोडवेज बस स्टैंड से सवारी उठाने पर रोडवेज कर्मचारियों और प्राइवेट वाहन चालक के बीच झड़प हो गई। इस दौरान प्राइवेट बस के वाहन स्वामी पर मुख्तार अंसारी के करीबी होने का आरोप लगाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वहां हालात को संभाला।

रोडवेज के मुख्य गेट पर वाहन खड़ा कर लगाया जाम

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ उस वक्त रोडवेज कर्मचारी आक्रोशित हो उठे, जब रोडवेज गेट पर एक प्राइवेट बस द्वारा यात्रियों को भरा जा रहा था। जिसका विरोध करने पर कर्मचारियों व प्राइवेट वाहन चालक के बीच तीखी झड़प के साथ बहस हो गई। जिसके बाद रोडवेज के कर्मचारियों ने रोडवेज के मुख्य गेट पर सड़क पर वाहनों के बीचो-बीच रोडवेज बस को खड़ा कर सड़क जाम कर दी और जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। रोडवेज कर्मचारी द्वारा सड़क जाम करने से दोनों तरफ आवाजाही बाधित हो गई। जिससे यात्रियों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पाकर कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया। तब जाकर यातायात व्यवस्था का संचालन शुरू हो सका।

मुख्तार के इशारे पर प्राइवेट बसों के संचालन का आरोप

रोडवेज कर्मचारियों व प्राइवेट बस चालक के बीच तीखी बहस होने लगी और देखते ही देखते मामले ने काफी तूल पकड़ लिया और एक-दूसरे पर मुख्तार अंसारी के करीबी का आरोप लगाने लगे। जब इस बात की जानकारी वाहन स्वामी को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गये और वाहन स्वामी व रोडवेज कर्मचारियों के बीच भी बहस हो गई। जिसके बाद आक्रोशित रोडवेज के कर्मचारियों ने बस को रोडवेज परिसर में खड़ा कर दिया और रोडवेज बसों को सड़क के बीचोबीच खड़ा कर सड़क को जामकर प्रदर्शन करने लगे। रोडवेज कर्मचारी वाहन को सीज करने के साथ-साथ कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची एआरटीओ प्रशासन कहकशा खातून ने कार्रवाई करते हुए प्राइवेट बस को सीज कर दिया।

Tags:    

Similar News