Mau News: कलेक्ट्रेट में अचानक पहुंचे शिक्षक व कर्मचारी, मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
Mau News: मानदेय व आउट सोर्सिंग नियुक्तियों तथा जनशिक्षा व्यवस्था के निजीकरण पर तत्काल रोक लगाते हुए सभी माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण किया जाय।
Mau News: जनपद में सोमवार को प्रदर्शन के माध्यम से तीन प्रमुख मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (संयुक्त मोर्चा) के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद मऊ के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों ने नारेबाजी की। इसके बाद जिलाधिकारी मऊ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
अपनी इन तीन मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
1- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 को वापस लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड तथा चयन बोर्ड अधिनियम-1982 को पुनर्स्थापित करने की धारा-21, धारा-18 व धारा-12 की सेवा सुरक्षा तथा सेवा शर्तों को बहाल किया जाय।
2- पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाय।
3- मानदेय व आउटसोर्सिंग नियुक्तियों तथा जन शिक्षा व्यवस्था के निजीकरण पर तत्काल रोक लगाते हुए सभी माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण किया जाय।
धरने पर अध्यापक एवं कर्मचारी रहे मौजूद
मऊ कलेक्ट्रेट में धरने में संयुक्त मोर्चा के अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित होकर अपनी प्रमुख तीन मांगों को लेकर धरना और ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री उप्र सरकार से उचित और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए इसे तत्काल पूरा किया जाय। जिसमें संयोजक जयराम यादव, सहसंयोजक अवनीश कुमार सिंह एवं डॉ. संजय कुमार भारती के नेतृत्व में यह विशाल धरना आयोजित हुआ। जिसका संचालन जिला प्रवक्ता अशोक कुमार मौर्य ने किया एवं उक्त धरने में प्रमुख रूप से विनीत राय, देवानंद, रवि प्रकाश यादव, विमल राज, सुरेश कुमार, अशोक कुमार पाण्डेय, शिवकुमार, योगेन्द्र टण्डन, विनय कुमार, राम विजय यादव, राजेश यादव, आदि कर्मचारी रहे उपस्थित।