मायावती का बड़ा ऐलान- अकेले दम पर लड़ेंगे चुनाव, BJP- SP एक ही सिक्के के दो पहलू

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा ने धीरे-धीरे ही सही, मग़र अपने पत्ते खोलने लगे हैं। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर दिया।

Update:2021-11-09 16:21 IST

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी (BJP), समाजवादी पार्टी (SP), कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने धीरे-धीरे ही सही, मग़र अपने पत्ते खोलने लगे हैं। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार (09 नवंबर 2021) को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर दिया।

मायावती बोलीं, उनकी पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। बसपा का किसी भी पार्टी से गठबंधन करने का कोई इरादा नहीं है। साथ ही, उन्होंने राज्य की योगी सरकार व कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।


चुनाव तक जारी रहेगा उद्घाटन

बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र व राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा, कि 'जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, बीजेपी सहित अन्य प्रतिद्वंद्वी दलों द्वारा राज्य के लोगों को लुभाने का नाटक शुरू हो गया है। सच्चाई यह है कि केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार की परियोजनाओं की घोषणा और पिछले डेढ़ से दो महीनों में अधूरे कार्यों का उद्घाटन चुनाव तक जारी रहेगा।'

राज्य के लोग कांग्रेस पर विश्वास नहीं करेंगे

मायावती ने कहा, कि 'राज्य के लोग सपा की तरह ही कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए कई चुनावी वादों पर आसानी से विश्वास नहीं करने वाले हैं। अगर कांग्रेस ने अपने 50 प्रतिशत चुनावी वादों को भी पूरा किया होता, तो वे केंद्र, यूपी और देश के अधिकांश राज्यों में सत्ता से बाहर नहीं होती।'


अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया, कि बसपा किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि 'बसपा का किसी भी पार्टी के साथ कोई 'चुनावी समझौता' नहीं होगा। हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। हम समाज के सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लाने के लिए समझौता कर रहे हैं। यह गठबंधन स्थायी है। किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने का इरादा नहीं।'


सपा-भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू

मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और सपा पर निशाना साधते हुए कहा, कि ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बसपा को 2007 जैसा ही बहुमत मिलेगा। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि 'हमें सपा और भाजपा में कोई अंतर नजर नहीं आता। वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। वे सिर्फ चुनाव को हिंदू-मुस्लिम का मामला बनाना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा, जैसा कि हमें 2007 में मिला था।'

Tags:    

Similar News