राफेल लड़ाकू विमान: मायावती ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि 'भ्रष्टाचार-मुक्ति, ईमानदारी, देशहित व राष्ट्रीय सुरक्षा सब कुछ चौकीदार पर न्योछावर। अब चुनाव के समय चौकीदार सरकारी ख़र्चे पर देश भर में घूम-घूम कर सफाई दे रहें है कि वह बेईमान नहीं हैं बल्कि ईमानदार हैं। देश को सोचना है कि ऐसे चौकीदार का आख़िर क्या किया जाये?';
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने आज राफेल लड़ाकू विमान सौदे के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि कहा कि 'केन्द्र सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार विरोधी प्रावधान को समाप्त कर दिया था। द हिन्दू अंग्रेजी अख़बार का राफेल में आज का नया विस्तृत रहस्योदघाटन फिर भी नो प्राब्लम। बीजेपी व आरएसएस वालों के लिये चौकीदार का महत्त्च है उसकी ईमानदारी का नहीं।'
ये भी पढ़ें— 3000 रुपये मासिक पेंशन की स्कीम का लाभ लेना है तो जानें ये जरूरी बातें
ये भी पढ़ें— बिजली की तारों की वजह से प्रियंका गांधी का रोड शो रुका
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि 'भ्रष्टाचार-मुक्ति, ईमानदारी, देशहित व राष्ट्रीय सुरक्षा सब कुछ चौकीदार पर न्योछावर। अब चुनाव के समय चौकीदार सरकारी ख़र्चे पर देश भर में घूम-घूम कर सफाई दे रहें है कि वह बेईमान नहीं हैं बल्कि ईमानदार हैं। देश को सोचना है कि ऐसे चौकीदार का आख़िर क्या किया जाये?'
ये भी पढ़ें— देखें राहुल-प्रियंका के रोड़ शो की चुनिंदा तस्वीरें