RIP Umesh Pathak: टीवी जर्नलिस्ट उमेश पाठक के निधन से मीडिया जगत में शोक
RIP Umesh Pathak: जाने माने टीवी जर्नलिस्ट उमेश पाठक का शनिवार को निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार थे और लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में उनका इलाज चला रहा था।;
RIP Umesh Pathak: लखनऊ के टीवी जर्नलिस्ट उमेश पाठक का शनिवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में उनका इलाज चला रहा था। उनके निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर है। मूल रूप से अयोध्या के रहने वाले उमेश पाठक ने लखनऊ से ही पत्रकारिता की शुरुआत की थी। उन्होंने बतौर ट्रेनी रिपोर्टर स्टार न्यूज चैनल ज्वाइन किया था।
पत्रकार उमेश पाठक का सफर
स्टार न्यूज चैनल बाद में यह एबीपी न्यूज चैनल हो गया और उमेश पाठक वहां बने रहे। को-एंकर से एंकर तक की कुर्सी संभालते हुए उन्होंने 14 साल इसी चैनल में कार्य किया। तीन साल पहले उन्होंने यूपी के ब्यूरो चीफ के तौर पर टीवी 9 न्यूज चैनल ज्वॉइन किया था। उमेश की पत्नी अमिता पारुल भी लंबे समय तक टीवी जर्नलिस्ट रहीं। उनका एक दस साल का बेटा है। उमेश ने तेज तर्रार जर्नलिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी। इलेक्ट्रोनिक मीडिया के वो जाने माने चेहरे थे। उनके निधन से देश भर के मीडिया जगत में शोक है।