कांग्रेसियों ने कार व मोटरसाइकिल को रस्सी से खींचा, ऐसे किया विरोध
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता पिछले तीन माह से लॉकडाउन के चलते आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो चुकी है, लेकिन सरकार इन सब बातों से परे जनता का खून चूसने के लिये उतारू हैं। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा किसान वर्ग पर डीजल के दाम बढ़ने से असर पड़ेगा।
मेरठ: देशभर में लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। ईंधन के दाम घटने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं और इसी के आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी के अगुवाई में उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में कार व मोटरसाइकिल को रस्सी से खींच कर मेरठ कमिश्नरी पार्क के चक्कर लगा कर प्रतिकात्मक तौर पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए तेल के दाम करने की मांग की।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार होश में सुरेंद्र मोदी मुर्दाबाद तेल के दाम कम करो,। यह देखो बीजेपी का खेल न तेल सस्ता न राशन सस्ता। कांग्रेस लाओ देश बचाओ आदि नारे लगा रहे थे।
खो गया आधार कार्ड और नहीं रजिस्टर्ड मोबाइल, ऐसे पा सकते हैं नया कार्ड
डीजल के दाम पेट्रोल से भी अधिक हो गये हैं
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि 2013 में केन्द्र की यूपीए सरकार के द्वारा 50 पैसे तेल के दामो व्रद्धि की गई थी, तब नरेन्द्र मोदी जनता को गुमराह करते हुए कहते थे, की मेरी सरकार केंद्र में आते ही 35 रु0 लीटर पेट्रोल व 30 रु0 लीटर डीजल देगी, आज जबकि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तब डीजल के दाम पेट्रोल से भी अधिक हो गये हैं। जब कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कच्चे तेल के दाम बहुत कम हैं।
डीएम ने दिये सख्त निर्देश, आधे अधूरे पड़े निर्माण कार्य जल्द हों पूरे
आने वाला खरीफ सीजन की फसल का है
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता पिछले तीन माह से लॉकडाउन के चलते आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो चुकी है, लेकिन सरकार इन सब बातों से परे जनता का खून चूसने के लिये उतारू हैं। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा किसान वर्ग पर डीजल के दाम बढ़ने से असर पड़ेगा। आने वाला खरीफ सीजन की फसल का है। ऐसे में किसानों को ऑनकमांड इलाकों में डीजल पंप सेट चलाकर खेती करनी पड़ती है। मंडियों में माल पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर जैसे वाहनों में माल पहुंचाना पड़ता है। ऐसे में डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी किसानों को बड़े आर्थिक संकट से घेर लेगी।
आतंकियों की कांपी रूह: सेना ने इनके ठिकानों का किया ये हाल, लगातार फायरिंग जारी
कांग्रेस नेताओं ने दिया बयान
उन्होंने कहा अगर सरकार समय रहते पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नहीं की, तो कांग्रेस आम जनता के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी हर मोर्चे पर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी। शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी ने कहा कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण कॅरोना महामारी के चलते हुये जनता पहले ही परेशान हैं, उस पर मोदी सरकार पिछले 18 दिनों से पेट्रोल व डीजल के दामों लगातार व्रद्धि करके जनता की कमर तोड़ रही हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर,मनिंदर सूद, रोहित राणा, संजय कटारिया, रोबिन नाथ गोलू ,मनोज चौहान कुराली, आसाराम, नसीफ सैफी, सलीम पठान आदि स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दामों की वृद्धि से हर चीजो के दाम बढ़ जाएंगे।
इन लोगों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में सपना सोम, तेजपाल डाबका, मतीन अंसारी, रविंद्र सिंह ,विनोद सोनकर, सुर्यांश तोमर, नितीश भारद्वाज,महरुदीन चौधरी, किरण बाला, कपिल जैन, मगन शर्मा, मुजीब उर रहमान, वसीम अंसारी, हर्ष ढाका, नईम राणा, रविंद्र बिष्ट ,अल्तमस त्यागी सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।।
रिपोर्टर- सुशील कुमार,मेरठ।
अभी-अभी हिली धरती: भूकंप के जोरदार झटके से कांपा देश, दहशत में स्थानीय लोग
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें