UP के इस जिले में कोरोना का कहर, सामने आए इतने नए मरीज
नए मरीजों में 17 महिलाएं हैं और 22 पुरुष हैं। इनमें 20 नए केस हैं बाकी पुराने मरीजों के संपर्क वाले हैं। कोरोना एक्टिव केस 444 हैं।
मेरठ: मेरठ में कोरोना के 39 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों में सुभारती अस्पताल की छह स्टाफ नर्स शामिल हैं। सुभारती अस्पताल का ही एक 24 वर्षीय कर्मचारी भी संक्रमित मिला है। इनके अलावा एक पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिला है।
जिले में जारी कोरोना का कहर
सीएमओ डॉ.राजकुमार के अनुसार आज मिले नए मरीजों में पड़ोसी राज्य हरियाणा के गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में इंजीनियर 27 वर्षीय युवक, आनन्दपुरी पर रहने वाले 25 वर्षीय कपड़ा कारोबारी, शहर के एक निजी अस्पताल की 32 वर्षीय वार्ड आया, मुल्हैड़ा पुलिस चौकी पर तैनात 42 वर्षीय पुलिसकर्मी, टीपीनगर क्षेत्र के एक ज्वेलर, मिमहंस अस्पताल का 30 वर्षीय कर्मचारी जो शास्त्री नगर में रहते हैं। गंगानगर निवासी 43 वर्षीय सरकारी शिक्षक, माछरा निवासी 19 वर्षीय सरकारी शिक्षक, सुंशांत सिटी निवासी 41 वर्षीय शिक्षक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- सावधान! इस्तेमाल करने से पहले जान लीजिए, एलोवेरा से होने वाले नुकसान
आज 1380 सैम्पलों की जांच हुई। कोरोना मरीजों की संख्या 1703 हो गई है। नए मरीजों में 17 महिलाएं हैं और 22 पुरुष वर्ग से हैं। इनमें 20 नए केस हैं और बाकी पुराने मरीजों के संपर्क वाले हैं। कोरोना संक्रमित एक्टिव केस 444 हैं। 79 लोगों की मौत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 22 लोगों की छुट्टी हुई है। कोरोना विजेताओं का आंकड़ा 1180 हो गया है।
राहत की बात नहीं हुई कोई मौत
शुक्रवार को आई रिपोर्ट में राहत की बात रही कि किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि अब सप्ताह में पांच दिन बाजार खुल रहे हैं। इससे लोगों को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों को भीड़ से बचना चाहिए और कोराना संक्रमण से बचाव के बताए गए उपायों को अपनाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- महिला कांस्टेबल ने प्रेमी को बता दिया पति और साथ हो गई क्वारनटीन, ऐसे खुला राज
सीएमओ ने बताया कि हालांकि पिछले दो दिन से संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम इससे लापरवाह हो जाए। जरूरत सावधानी बरतने और कोरोना संक्रमण से अपने को बचाने की है।
रिपोर्ट- सुशील कुमार