UP के इस जिले में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में आए इतने मामले, तीन की मौत
जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को 24 घंटे में 115 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे तो सोमवार को 109 मरीज मिले हैं।;
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना संक्रमण से सोमवार को एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो बैंक मैनेजर समेत 109 नए मरीज मिले हैं। मरने वालों में एक शहरी क्षेत्र का व दो ग्रामीण इलाके के मरीज हैं। सीएमओ डॉ. राज कुमार के अनुसार कोरोना संक्रमण से सोमवार को शहर के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र निवासी 41 वर्षीय मरीज व खुलनजन निवासी 74 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इनके अलावा किठौर निवासी एक 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
24 घंटे में सामने आए 109 नए मरीज
गौरतलब है कि जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को 24 घंटे में 115 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे तो सोमवार को 109 मरीज मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेरठ जनपद में कोरोना किस कदर बढ़ता जा रहा है। 109 नए मरीजों के साथ अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 4047 पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- सरल और अचूक उपाय: कर्ज से परेशान हैं तो इन 7 उपायों से पाएं निजात
कोरोना से मरने वालों की संख्या 119 हो गई है। अभी 791 एक्टिव केस हैं। साथ ही 152 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सोमवार को 103 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह अब तक कुल 3137 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है।
जिले में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण
सीएमओ क अनुसार सोमवार को एक 31 वर्षीय युवती समेत पीएनबी के दो बैंक मैनेजर के अलावा एक 38 वर्षीय एसबीआई का बैंक मैनेजर संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा वकील, टीचर, ज्वैलर, किसान, सर्विसमैन, हाउसवाइफ, पुलिसकर्मी, स्टूडेंट्स, दुकानदार, बिजनेसमैन संक्रमित मिले हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 14 सितंबर से राज्यसभा सत्र शुरू करने पर राष्ट्रपति की मुहर, 1 अक्टूबर तक चलेगा सत्र
आज मिले मरीजों में 38 महिलाएं शामिल हैं। मेरठ में तेजी से बढ़ते मरीजों क संख्या ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि लोंगो में काराना को लेकर पहले जैसी गंभीरता नही दिख रही है। यही वजह है कि सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा है।
रिपोर्ट- सुशील कुमार