Meerut News: भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक का दावा भाजपा ही है व्यापारियों की हितेषी

Meerut News: विनीत शारदा ने कहा कि आज पश्चिम से लेकर पूरब तक हाईवों का जाल तेजी से फैलाया जा रहा है। इससे व्यापारी का माल सुगमता के साथ एक से दूसरे जनपद व प्रदेश में पहुंच रहा है। प्रदेश में 15 नए एयरपोर्ट 4 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे दिए गए है।

;

Update:2023-08-23 21:18 IST
(Pic: Newstrack)

Meerut News: भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार व्यापारियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही व्यापारियों की हितेषी है और कोई नहीं। भाजपा नेता ने कहा कि सरकार ने व्यापारी हित में अभी 10 लाख व 5 लाख का एक्सीडेंटल बीमा देने की शुरुआत की है। इसमें दस लाख जीएसटी में रजिस्टर्ड फर्म एवं पांच लाख का बीमा बिना जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारी को दिया जाएगा। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बुधवार को गढ़ रोड स्थित उद्यमी नरेन्द्र अग्रवाल के वुड इंडिया प्रतिष्ठान पर वैश्य व अग्रवाल महासभा के लोगों से संवाद कर बोल रहे थे।

तेजी से फैल रहा प्रदेश में हाईवे का जाल

विनीत शारदा ने कहा कि आज पश्चिम से लेकर पूरब तक हाईवों का जाल तेजी से फैलाया जा रहा है। इससे व्यापारी का माल सुगमता के साथ एक से दूसरे जनपद व प्रदेश में पहुंच रहा है। प्रदेश में 15 नए एयरपोर्ट 4 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे दिए गए है। ताकि दूसरे प्रदेश व देश का व्यापारी उत्तर प्रदेश में आकर निवेश कर सकता है ,जब से प्रदेश में योगी सरकार ने मोर्चा संभाला है जब से दिन प्रतिदिन लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी के मामलों में रिकॉर्ड गिरावट आई है।

आज उत्तर प्रदेश में व्यापारी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहा है और वह प्रदेश में निवेश करने के लिए लालायित है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में अब किसी भी व्यापारी पर बिना जांच के एफआईआर दर्ज नहीं होगी। एफआईआर करने से पहले पूरे मामले की जांच होगी, उसके बाद कोई भी गलत कार्यवाही नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार में 9 साल में विकास के नए आयाम स्थापित किए है। जिसमें नए एम्स, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और रेलवे का फ्रंट कॉरिडोर जैसी बड़ी उपलब्धियां शामिल है।

विनीत शारदा ने पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने जो मा गंगा को लेकर आपत्तिजनक बोला है उस पर विनीत शारदा ने कहा भारत में रह कर हिन्दू देवी देवताओं का जो अपमान करेगा उसकी भारत में जरूरत नहीं है ऎसे लोगो को अविलंब पाकिस्तान चले जाना चाहिए। आज चद्रमा पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिग पर खुशी जाहिर की साथ ही वैज्ञानिकों को बधाई दी। इस अवसर पर नरेंद्र अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता, अर्चना कंसल, राजू पारिख आदि रहे।

Tags:    

Similar News