Meerut News: मेरठ में फिर हुआ हादसा, गाड़ी रीफिलिंग करते वक्त लगी आग, महिला झुलसी
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में प्रशासन द्वारा अवैध गैस रीफिलिंग की तरफ ध्यान न देने के कारण इसका धंधा जोरदार तरीके से फलफूल रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारी तब होश में आते है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में प्रशासन द्वारा अवैध गैस रीफिलिंग की तरफ ध्यान न देने के कारण इसका धंधा जोरदार तरीके से फलफूल रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारी तब होश में आते है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है।
कार में एलपीजी भरते समय हुआ ब्लास्ट
सोमवार को थाना गंगा नगर क्षेत्र में गंगानगर के मवाना रोड स्थित गुर्जर चौक के पास में अवैध रूप से चल रहे गैस रिफिलिंग गोदाम में एक कार में एलपीजी रिफिल करते समय अचानक उसमें ब्लास्ट होकर आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पास खड़ी दूसरी गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद दुकानदार व राहगीर जान बचाते हुए भागते हुए नजर आए।
मौजूद लोगों और मौके पर सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस कारण बड़ा हादसा तो टल गया। लेकिन तब तक दोनों गाड़ी जलकर खाक हो गई। घटना गुर्जर चौक की बताई जा रही है। घटना में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का पता चलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने कार चालक की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। आग में झुलसने वाली महिला का नाम राजेश पत्नी स्वर्गीय रामकुमार बताया जा रहा है। महिला का दामाद सुनील पुत्र महेशचंद रिफलिंग का काम करत है।
पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
अमूमन लोग थोड़ी से पैसे बचाने के चक्कर में अवैध गैस रीफिलिंग सेंटरों पर पहुंच जाते हैं और अचरज की बात ये है कि शहर में खुलेआम अवैध रीफिलिंग का धंधा चल रहा है। इसके बावजूद पुलिस इसपर कार्रवाई नहीं करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार अभियान चलाने के नाम पर महज खानापूरी की जाती है। शहर में जगह-जगह अवैध रीफिलिंग सेंटरों को खुलेआम संचालित होते देखा जा सकता है।