Meerut News: पूजा अर्चना के साथ विधिवत रुप से शुरू हुआ मेरठ के मखदूमपुर में गंगा मेला

Meerut News: पूर्वजों को मोक्ष दिलाने वाला कार्तिक पूर्णिमा का पर्व हिंदू धर्म में आस्था का प्रतीक है। इसलिए यह पर्व हर घर में मनाया जाता है। मखदूमपुर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला इस बार 11 से 15 नवंबर तक लगेगा।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-11-11 16:59 IST

पूजा अर्चना के साथ विधिवत रुप से शुरू हुआ मेरठ के मखदूमपुर में गंगा मेला: Photo- Newstrack

Meerut News: हस्तिनापुर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मखदूमपुर गंगा घाट पर सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। मौका था गंगा मेले के उद्घाटन का। राज्यमंत्री जलशक्ति दिनेश खटीक, सांसद बिजनौर चंदन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, सभापति जिला सहकारी बैंक विमल शर्मा, जिलाधिकारी दीपक मीणा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। गंगा मैया की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान गंगा के तट मां गंगे के जयकारों से गुंजायमान हो गया।

गंगा मेले को भव्य व सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरुरी

जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी द्वारा मेले में स्थलीय भ्रमण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताडा, एसडीएम मवाना अंकित कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


इस मौके पर राज्यमंत्री जलशक्ति दिनेश खटीक व जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि मेला सद्भावना और सौहार्द का परिचायक होता है। श्रद्धालु की भावना गंगा मैया से जुड़ी हुई बताते हुए आयोजन को शांतिपूर्वक सफल के लिए सहयोग मांगा। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि भव्य व सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।


हस्तिनापुर का ऐतिहासिक मेला

बताते चलें कि, हस्तिनापुर का मेला ऐतिहासिक मेला माना जाता है। मेरठ के आसपास के सभी श्रद्धालु गंगा जी में स्नान करने पहुंचते हैं। मेले की महत्ता इसी से लगाई जा सकती है कि, यहां पर लोग कई दिन पहले पहुंच जाते हैं। तंबू लगाकर गंगा के घाट पर आपको तंबुओं का शहर जैसा नजारा भी देखने को मिलेगा।


पूर्वजों को मोक्ष दिलाने वाला कार्तिक पूर्णिमा का मेला

पूर्वजों को मोक्ष दिलाने वाला कार्तिक पूर्णिमा का पर्व हिंदू धर्म में आस्था का प्रतीक है। इसलिए यह पर्व हर घर में मनाया जाता है। मखदूमपुर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला इस बार 11 से 15 नवंबर तक लगेगा। अभी से ही गंगा घाट और आसपास के क्षेत्र में आस्था का रंग चढ़ने लगा है। ऐतिहासिक गंगा घाट पर स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं। गंगा किनारे टेंट का शहर बसाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News