Meerut News: पुलिस ने पकड़े बाइक चोर गिरोह के चार शातिर सदस्य, चोरी की पांच बाइक बरामद
मेरठ पुलिस ने बुधवार को एक गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा गया और उनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद की गई।;
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की थाना गंगानगर पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से बाइक चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर गिरोह के चार शातिर सदस्यों को चोरी की पांच बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर अभियुक्तों के कब्जे से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज शाम बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में थाना गंगानगर पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर गिरोह के चार शातिर सदस्यों सालिक पुत्र समीर ,अर्श पुत्र युनुस, फरमान पुत्र खुर्शेद व दीपक पुत्र बलजीत सिंह को समय करीब 15.50 बजे थाना गंगानगर मेरठ से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी की गयी 05 मोटर साईकिलों सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ व छानबीन के दौरान यह भी प्रकाश में आया कि गिरफ्तार अभियुक्त जनपद मेरठ में मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है। मोटर साईकिल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 24 नवम्बर को तीन मोटर साइकिल मेरठ के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थी। इनमें स्पलेन्डर समर गार्डन लिसाडी गेट मेरठ से शाम करीब छह बजे और रात्रि लगभग नौ बजे सीएनजी रोड थाना गंगानगर क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस व टीवीएस राइडर को भी चोरी कर लिया गया। 29 नवम्बर को ग्रेव हेवल्स मण्डप थाना लोहिया नगर क्षेत्र से एक मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर चोरी कर ली गयी थी तथा 30 नवम्बर को मोटरसाइकिल सुपर स्पलेन्डर बुद्ध बाजार थाना लोहियानगर क्षेत्र से चोरी कर लिया गया था। वाहन चोरी की घटनाओ को देखते हुए घटनाओ के अनावरण हेतु एसओजी टीम व थाना गंगानगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से पतारसी सुरागरसी करते हुए विभिन्न घटना स्थलो के सीसीटीवी फुटेज आदि का विश्लेषण किया गया। इलक्ट्रोनिक सर्विलांस आदि के माध्यम से विश्लेषण किया गया तथा मुखबिरो की मदद ली गई।