Meerut News : बुजुर्ग महिला के साथ लूट, पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

Meerut News: आज दिन निकलते ही थाना रेलवे रोड क्षेत्र स्थित न्यू प्रेमपुरी में घर में अकेली बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपए की नकदी, जेवर लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने घटना के पांच घंटे में गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2024-06-29 16:14 GMT

Meerut News: आज दिन निकलते ही थाना रेलवे रोड क्षेत्र स्थित न्यू प्रेमपुरी में घर में अकेली बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपए की नकदी, जेवर लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने घटना के पांच घंटे में गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पकौड़ी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश फरार है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। अभियुक्तगणो के कब्जे से दो अदद मोबाइल, दो नाक की लौंग, दो अंगुठी एवं 28050 रुपये की नकदी बरामद की है।

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस को मिली इस कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि न्यू प्रेमपुरी की रहने वाली घर में अकेली बुजुर्ग महिला प्रतिभा मंडल को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया था। पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर थाना रेलवे रोड पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। घटना के संबंध में पुलिस ने छानबीन के आधार पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आमिर उर्फ पकौड़ी (20) पुत्र ताहिर निवासी 161 मकबरा डिग्गी थाना रेलवे रोड़ मेरठ और मोनू (28) पुत्र जगवीर निवासी गांव बढ़ाथाना, थाना खरखौदा जनपद सोनीपत हरियाणा हाल पता गांव मुदाफरा थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ को मुखबिर की सूचना पर उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह मेरठ से बाहर जाने का प्रयास कर रहे थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई रेलवे रोड प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गौतम कर रहे थे।

ये हुआ बरामद

नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दो अदद मोबाइल, दो नाक की लौंग, दो अंगुठी एवं 28050 रुपए की नगदी बरामद हुई है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रेलवे में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Tags:    

Similar News