किसानों को सही समय पर मिले पानी, राज्यमंत्री ने जल शक्ति मंत्री से की मांग

जनपद के किसानों को अपनी फसलों की बुवाई व सिंचाई के लिए पानी की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए कृषि राज्य मंत्री ने जल शक्ति मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग उठाई है;

Update:2020-06-19 23:42 IST

औरैया: जनपद के किसानों को अपनी फसलों की बुवाई व सिंचाई के लिए पानी की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए कृषि राज्य मंत्री ने जल शक्ति मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग उठाई है। किसानों को सही समय पर नहरों के जरिये पानी मिले जिससे समय पर धान की नर्सरी एवं फसले बोई जा सकें। किसानो की इस गंभीर समस्या को हल कराने के लिए कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने प्रदेश के जल शक्ति मंत्री से मुलाकात की।उन्हें किसानों की समस्या को लेकर मांग पत्र सौंपा।

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने इनके लिए किया वोटिंग प्रक्रिया में बदलाव, अब ऐसे होंगे मतदान

शुक्रवार को कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मुलाकात कर दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद के किसानों को सही समय पर नहरों के द्वारा पानी मिले इसके लिए सौंपे गए मांग पत्र में उन्होंने बताया कि जनपद औरैया से भोगनीपुर डिवीजन व इटावा डिवीजन की दो नहरें गुजरती हैं। जिसमें अधिशासी अभियंता भोगनीपुर डिविजन व अधिशासी अभियंता इटावा डिवीजन व अधिशासी अभियंता दिबियापुर डिवीजन कार्यरत हैं। जिसमें भोगनीपुर शाखा तहसील अजीतमल व औरेया से गुजरती है व इटावा प्रखंड की नहर सैफई शाखा, भर्थना व दिबियापुर, कंचौसी औरैया से गुजरती हैं। इन नहरों से जनपद औरेया की कृषि भूमि का अत्यधिक क्षेत्र सिंचित होता है।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने देश को किया आश्वस्त, विपक्ष को बताई भारतीय सेना की ये ताकत

फसलों के लिए पानी की अत्यधिक आवश्यकता है

बताया कि वर्तमान समय मे माह जून चल रहा है। अत्यधिक भूमि पर धान की नर्सरी व अन्य फसलों के लिए पानी की अत्यधिक आवश्यकता है। पानी की आवश्यकता को देखते हुए अतिशीघ्र जनपद के किसानों द्वारा नहरों में पानी छोड़े जाने की अपेक्षा की गई है। किसानों को पानी की आवश्यकता देखते हुए नहरों में शीघ्र ही पानी छोड़े जाने के साथ ही दिबियापुर अधिशासी अभियंता को भी निर्देशित करे ताकि बारिश से पहले ही सम्बन्धित नालों की सफाई भी कराना सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने की चेतावनी, नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि वर्तमान समय में धान की नर्सरी डाले जाने का कार्य चल रहा है। यदि पानी किसानों को वर्तमान समय में मिल जाए तो समय से उनकी धान की पौध डाली जा सकती है। यदि इसमें कुछ भी देरी होती है तो किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

रिपोर्टर: प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया

ये भी पढ़ें: कोरोना पर बड़ा एलान, संक्रमितों को अब नहीं किया जाएगा होम क्वारनटीन

Tags:    

Similar News