VIDEO: श्रवण साहू के परिवार से मिले पीयूष गोयल, बोले- सपा सरकार का निकम्मापन वारदात की वजह
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राजधानी के सआदतगंज में हुए श्रवण साहू मर्डर केस में यूपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के निकम्मेपन की वजह से यह घटना घटी। अगर पुलिस लापरवाही नहीं करती तो यह वारदात कभी नहीं होती। यूपी में कानून-व्यवस्था बदहाल है। व्यापारी डर के साए में जी रहे हैं।
पीयूष गोयल ने मेरठ और लखनऊ में व्यापारियों के मर्डर पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। वो मृतक श्रवण साहू के परिवार से मिलने भी सआदतगंज भी गए। उनके साथ मेयर दिनेश शर्मा भी थे।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने श्रवण साहू के परिवार को भरोसा दिलाया कि वो गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस केस पर बात करेंगे और सीबीआई जांच की मांग करेंगे।
यह भी पढ़ें...कत्ल कानून-व्यवस्था का: इंसाफ मांगोगे तो बीच चौराहे मिलेगी मौत, आखिर हत्यारा कौन ?
कांग्रेस-सपा गठबंधन पर भी बोला हमला: पीयूष
पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन से उत्तर-प्रदेश के हालात और बिगड़ेंगे। यह गठबंधन भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ा है। ऐसी सरकार को यूपी की जनता वोट देकर विकास का रास्ता रोक देगी।