इस डीएम ने श्रमिकों के लिए किया कुछ ऐसा, हर जगह हो रही है चर्चा

छानबे विकासखंड के ग्राम पंचायत गोपालपुर, विजयपुर, कामापुर मे रविवार को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह मनरेगा मजदूरों से मिलने और हो रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे।;

Update:2020-05-31 22:43 IST

मीरजापुर: छानबे विकासखंड के ग्राम पंचायत गोपालपुर, विजयपुर, कामापुर मे रविवार को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह मनरेगा मजदूरों से मिलने और हो रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। मनरेगा के तहत हो रही तालाब, बंधी नाला, खुदाई का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी मनरेगा मजदूरों के पास पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर में मजदूरों की संख्या व कार्य कर रहे मजदूरों की संख्या का मिलान किया। जिसमें गोपालपुर गाँव में कुल 111, विजयपुर में 120, कामापुर में 130 मजदूर कार्यरत रहे।

ये भी पढ़ें: अखिलेश बोले-सरकार न करें खानापूर्ति, आपदा पीड़ित किसानों को सीधे दें मदद

डीएम ने दिया श्रमिको को गुड़ और फल

जिलाधिकारी सबसे पहले गाँव पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर चेक किया। इसके बाद कार्य कर रहे श्रमिकों को गुड़ फल और मास्क वितरित किया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत कुल 75,713 श्रमिक परिवारों को 11 लाख मानव दिवस का रोजगार प्रदान किया गया है। जिसमें श्रमिकों को कुल 17 करोड़ 56 लाख की धनराशि का भुगतान किया गया है। जिसमें मई माह में कुल 6.744 लाख के सापेक्ष 11.088 लाख मानव दिवस का श्रृजन किया गया। श्रम बजट के लक्ष्य मे प्रगति जिला प्रदेश मे दूसरे स्थान पर है। जिले में प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रमिक कार्य कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अखिलेश बोले-सरकार न करें खानापूर्ति, आपदा पीड़ित किसानों को सीधे दें मदद

अलग-अलग योजनाओं के तहत श्रमिकों को दिया जा रहा रोजगार

जिले में मनरेगा अंतर्गत जल संचयन एवं जल संरक्षण के दृष्टिगत श्रमिकों से कार्य तालाब, खेत, बंधी निर्माण, सिंचाई के लिए नाली निर्माण सफाई, मेड़बंदी वृक्षारोपण समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है। कोविड-19 मे बहुत से प्रवासियों को रोजगार देने की चुनौती सामने है। मुख्यमंत्री का सबको रोजगार के वादे के तहत लॉकडाउन में श्रमिक मजदूरों को कार्य दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: श्रमिकों को रोजगार: यूपी सरकार ने की तैयारी, एक्सप्रेस-वे निर्माण में मिलेगा काम

वर्तमान समय को देखते हुए शासन से मनरेगा के अंतर्गत अधिक से अधिक श्रमिक मजदूरों को रोजगार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में 20 अप्रैल से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कार्य प्रारंभ किया गया है। प्रतिदिन ग्राम पंचायत औषत 126 श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है। जिससे जनपद प्रदेश में चौथे स्थान पर है। इस अवसर पर डीसी नरेगा नफीस आलम, प्रभारी खंड विकासधिकारी अजितेंद्र नारायण मिश्रा, एडीओ कोऑपरेटिव अवनीश यादव, सौम्या सिंह, हरिश्चंद्र उत्तम सिंह, उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: बृजेन्द्र दुबे

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री ने बढ़ाई सरकार की मुसीबत, CM समेत 9 मिनिस्टर्स क्वारंटाइन में गए

सलमान खान ने किया है ऐसा काम, महाराष्ट्र सरकार को देना पड़ा ये रिएक्शन

Tags:    

Similar News