Mirzapur News: ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मां विंध्य के दरबार में लगाई हाजिरी, जानिए क्या बोले मंत्री
Mirzapur News: ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने माता विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही मां के दरबार में आता रहा हूं, विद्यार्थी जीवन में भी आता था।;
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित विंध्याचल धाम में प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने माता विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही मां के दरबार में आता रहा हूं, विद्यार्थी जीवन में भी आता था। मां के धाम आकर बहुत अच्छा लगता है। यह मेरी मां हैं, इन्होंने ही मुझे सब कुछ दिया है।
विद्यार्थी जीवन से दर्शन करने आते रहे
यूपी के मिर्जापुर जिले में स्थित माता विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि, इसके पहले जब मैं आया था तो कार्य चल रहा था। अब काफी निर्माण हो चुका है जो दिखता है। प्रदेश सरकार की मंशा और विभिन्न विभागीय सहयोग के चलते काम तेजी से हो रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा होने पर भक्तों को सहूलियत मिलेगी, उन्होंने कहा कि माता विंध्यवासिनी के दिव्य धाम में आकर परम शांति महसूस होती है। बताया कि बचपन से ही वह मां विंध्यवासिनी के दरबार में आते रहे हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान मां का दर्शन करते थे। मां की कृपा से ही मुझे नौकरी मिली और सब कुछ इन्होंने ही मुझे दिया है। मां की मुझ पर बहुत बड़ी कृपा है।