Mirzapur News: महिला अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

Mirzapur News:नाजिया को 17 अगस्त को लेबर पेन के बाद दिन में परिजन जिला महिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। ऑपरेशन से डिलेवरी कराई गई। उसके बाद नाजिया को बुखार आ रहा था। उपचार में उसे केवल बुखार की दवा देते रहे। हालत बिगड़ती रही पर डॉक्टर परिजनों को सब ठीक है की घुट्टी पिलाते रहे। परिणाम यह रहा कि आज सुबह उसकी मौत हो गई।;

Update:2023-08-19 17:16 IST

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जिला महिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। प्रसव होने के तीसरे दिन प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही से जान लेने का गंभीर आरोप लगाया है। देहात कोतवाली के नौहा बिहारी ग्राम की प्रसुता नाजिया 24 महिला अस्पताल में पहले बच्चे की डिलीवरी के लिए आई थी, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानिए क्या है पूरा मामला-

मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली के नौहा बिहारी ग्राम की रहने वाली नाजिया को 17 अगस्त को लेबर पेन के बाद दिन में परिजन 10 बजे जिला महिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। अस्पताल में ऑपरेशन से डिलेवरी कराई गई। बच्चे को आईसीयू में भर्ती करा दिया गया। डिलेवरी के बाद नाजिया को भी बुखार आ रहा था। उपचार में उसे केवल बुखार की दवा देते रहे। हालत बिगड़ती रही पर डॉक्टर परिजनों को सब ठीक है की घुट्टी पिलाते रहे। बार-बार कहने के बावजूद उचित उपचार नहीं दिए और न ही बेहतर उपचार के लिए कहीं और ले जाने के लिए बोले। परिणाम यह रहा कि आज सुबह नाजिया की मौत हो गई। परिजनों ने नाजिया की मौत के लिए अस्पताल को जिम्मेदार ठहराया है।

जांच समिति का हुआ गठन-

मंडलीय चिकित्सालय के प्रभारी एसआईसी डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि, ‘‘प्रसूता के साथ पहले से ही रोगों की जटिलता को बताते हुए परिजनों के आरोपों पर जांच समिति का गठन किया गया है, जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रसूता की मौत पर अस्पताल प्रशासन लापरवाही से अपना पल्ला झाड़ रहा है।

Tags:    

Similar News